Uttar Pradesh

सैफई मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर के छात्र की संदिग्ध मौत, CM योगी ने 48 घंटे में तलब की रिपोर्ट



हाइलाइट्ससैफई मेडिकल कॉलेज में गोरखपुर के छात्र की संदिग्ध मौतकमरे में फांसी के फंदे से लटका मिला शवपरिजनों ने लगाया हत्या का आरोपइटावा: उत्तर प्रदेश के सैफई मेडिकल विश्वविद्यालय में एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एमबीबीएस (MBBS Student) के फर्स्ट ईयर के छात्र की संदिग्ध मौत के बाद हड़कंप मच गया. मृतक छात्र हिमांशु गुप्ता गोरखपुर जिले का रहने वाला था. घटना शनिवार की है. बताया जा रहा है कि हिमांशु गुप्ता शाक्यमुनि हॉस्टल के कमरा नंबर 209 में रहता था. शनिवार को मृतक छात्र जब मेस में खाना खाने के लिए नहीं गया तो रात तकरीबन 9 बजे हिमांशु के दोस्त उसके कमरे में गए. जहां कमरा अंदर से बंद था. काफी देर तक आवाज देने के बाद भी जब हिमांशु ने गेट नहीं खोला तो सुरक्षा गार्डों को सूचना दी गई.
सुरक्षा गार्डों की मदद से अन्य छात्रों ने गेट तोड़कर कर मृतक के कमरे में प्रवेश किया. कमरे के अंदर का दृश्य देख सुरक्षाकर्मियों समेत सभी छात्रों के रोंगटे खड़े हो गए. अंदर मृतक हिमांशु का शव चादर के फंदे से पंखे में लटका हुआ था.

Uttar Pradesh | A first-year medical student was found dead after allegedly committing suicide in Saifai Medical University hostel in Etawah’s Saifai pic.twitter.com/cMjopgdtJL

— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 21, 2022

छात्रों ने फौरन इसकी सूचना विश्वविद्यालयप्रशासन को दी. जहां विश्वविद्यालय के स्टॉफ ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके लर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
परिजनों ने की CBI जांच की मांगहॉस्टल में छात्र की मौत से हड़कंप मचा हुआ है. बेटे के मौत की सूचना पाकर छात्र के माता पिता समेत अन्य परिजन आज सुबह तड़के ही विश्वविद्यालय पहुंचे. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. पुलिस प्रथम दृष्टया छात्र की मौत को आत्महत्या बता रही है. हालांकि पुलिस को मृतक के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. हिमांशु के माता- पिता ने इसे हत्या बताया है. हिमांशु की मां सरिता ने साफ साफ कहा कि वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर की रहने वाली हैं. योगी जी उन्हें न्याय दिलाएं. मृतक की मां ने बेटे की मौत के मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि उनके बेटे की साजिश के तहत हत्या की गई है.
पुलिस ने जांच की बात कहीपुलिस की प्राथमिक छानबीन में भी खुदकशी की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस पास के कमरों में रहने वाले अन्य छात्रों और सहपाठियों से पूछताछ कर रही है. इस दौरान पुलिस को तलाशी के दौरान कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, सत्यपाल सिंह ने कहा कि छात्र के मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची थी. जहां शव को कब्जे में लेकर तीन डाक्टरों के पैनल के माध्यम से पोस्टमॉर्टम कराया गया है. उन्होंने कहा कि आगे की कार्रवाई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी.
सीएम योगी ने 48 घंटे में तलब की रिपोर्टउत्तर प्रदेश के इटावा में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में छात्र की मौत पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रूप अपनाया है. मुख्यमंत्री योगी ने गोरखपुर के एमबीबीएस छात्र हिमांशु गुप्ता की संदिग्ध मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए इटावा के जिलाधिकारी और एसएसपी को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दिए है.मुख्यमंत्री ने 48 घंटे में अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है. एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी है.
सवालों के घेरे में विश्वविद्यालय प्रशासनहिमांशु की मौत के बाद उसके साथियों में शोक व्याप्त है. बताया गया कि हिमांशु काफी मिलनसार था. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. मेडिकल यूनिवर्सिटी के अधिकारी भी मौके पहुंचे और मामले की उच्चस्तरीय जांच की बात कह रहे हैं. लेकिन देश भर में बेहतर इलाज के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोकप्रिय सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में एक के बाद एक जूनियर डाक्टरों के आत्महत्या की घटनाओं ने यहां की प्रशासनिक व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा किया है. इसके पहले सैफई में साल 2019 में हत्या व आत्महत्या की तीन घटनाएं हुई थी. अक्टूबर 2020 में भी एक आत्महत्या की घटना हुई थी. अब 2022 में यह 5वीं घटना घटित हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Chief Minister Yogi Adityanath, CM Yogi Aditya Nath, Etawah news, Saifai Medical University, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 21, 2022, 18:11 IST



Source link

You Missed

Row over Muslim students at Vaishno Devi medical college intensifies as Sangarsh Samiti threatens protests
Top StoriesNov 26, 2025

वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में मुस्लिम छात्रों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है, संघर्ष समिति ने प्रदर्शन की चेतावनी दी है

वैष्णो देवी संस्थान में मुस्लिम छात्रों के प्रवेश का विरोध करते हुए, मंकोटिया ने दावा किया: “मुसलमान प्रतिमा…

Obesity emerging as major epidemic driving India’s preventable disease burden: Report
Top StoriesNov 25, 2025

मोटापा भारत के रोकने योग्य बीमारी बोझ को बढ़ावा देने वाली एक बड़ी эпिडेमिक के रूप में उभर रहा है: रिपोर्ट

नई दिल्ली: भारत में लगभग एक चौथाई वयस्क अब मोटापे से ग्रस्त है, और चिंताजनक प्रवृत्तियाँ बच्चों में…

Uttarakhand turns to hydroseeding to tackle persistent landslides on Badrinath highway
Top StoriesNov 25, 2025

उत्तराखंड ने बद्रीनाथ हाईवे पर लगातार हो रहे भूस्खलन का सामना करने के लिए हाइड्रोसीडिंग पर निर्भर हो गया है

देहरादून: भारत के शीर्ष 10 सबसे अधिक संवेदनशील जिलों में से एक में लगातार भूस्खलन का सामना करते…

Scroll to Top