बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के प्रशंसकों के लिए गुरुवार की सुबह चौंकाने वाली खबर सामने आई है. एक घटना में सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया गया, जिसमें उनकी रीढ़ की हड्डी (स्पाइन) के पास चोट आई है. इस हमले ने न केवल उनके फैंस को बल्कि मेडिकल एक्सपर्ट को भी चिंता में डाल दिया है. रीढ़ की हड्डी के पास चोट लगना बेहद खतरनाक हो सकता है, क्योंकि यह शरीर के सबसे सेंसिटिव और महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है.
रीढ़ की हड्डी यानी स्पाइन हमारे शरीर की मुख्य स्ट्रक्चर है, जो न केवल शरीर को सीधा खड़ा रखने में मदद करती है, बल्कि दिमाग और शरीर के बाकी हिस्सों के बीच संपर्क का माध्यम भी है. इसमें चोट लगने से शरीर के कई अंगों की कार्यप्रणाली प्रभावित हो सकती है.
स्पाइन के पास किसी भी तरह की गहरी चोट से नर्वस सिस्टम को नुकसान हो सकता है, जो पैरालिसिस (लकवा) जैसी गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है. चाकू से लगी चोट से अगर नर्व या रीढ़ की हड्डी को गहरा नुकसान पहुंचा हो, तो इसका असर व्यक्ति की चलने-फिरने की क्षमता, अंगों की सेंसिटिविटी और यहां तक कि इंटरनल अंगों के कामकाज पर भी पड़ सकता है.
चोट के संभावित नुकसानएक्सपर्ट के अनुसार, स्पाइन के पास लगी चोट के परिणामस्वरूप निम्नलिखित समस्याएं हो सकती हैं.* नर्व डैमेज: स्पाइन के नजदीक नर्व्स को चोट लगने से शरीर के निचले हिस्से में सुन्नता या कमजोरी आ सकती है.* लकवा: गंभीर चोट से शरीर के किसी हिस्से में स्थायी लकवे का खतरा हो सकता है.* सांस लेने में कठिनाई: अगर चोट ऊपरी रीढ़ की हड्डी के पास हो, तो यह सांस लेने की प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती है.* ब्लड लॉस: गहरी चोट से खून की अधिक हानि हो सकती है, जिससे शरीर का ब्लड प्रेशर गिर सकता है.
चोट लगने पर तुरंत क्या करें?* घायल व्यक्ति को तुरंत स्थिर स्थिति में रखना जरूरी है, ताकि स्पाइन पर अधिक दबाव न पड़े.* डॉक्टर की देखरेख में इमरजेंसी चिकित्सा सहायता तुरंत उपलब्ध कराई जानी चाहिए.* एमआरआई और एक्स-रे जैसे टेस्ट से चोट की गंभीरता का पता लगाया जाता है.
सैफ अली खान की स्थिति पर अपडेटइस घटना के बाद सैफ अली खान को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर नजर रखे हुए है. हालांकि उनकी चोट कितनी गंभीर है, इस पर अभी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है.
SIR is ‘NRC in disguise’, says Akhilesh Yadav
On his Hyderabad visit, the Samajwadi party leader said, “… Every day, through newspapers and media, we see…

