Sports

sai sudharsan arshdeep singh maiden call up for indian test team ready for debut in england tour | IND vs ENG: एक बल्ले से तो दूसरा गेंद से बरपाता है कहर! मिला मौका तो इंग्लैंड की बखिया उधेड़ देंगे, पहली बार टेस्ट टीम में शामिल



IND vs ENG Test Series 2025: काफी इंतजार के बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर 24 मई को 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की, जो 20 जून से इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए जल्द ही रवाना होगी. इस टीम में कई खिलाड़ियों ने वापसी की तो 2 ऐसे खिलाड़ी भी शामिल रहे, जिन्हें पहली बार टेस्ट सेटअप का हिस्सा बनाया गया है. इन दोनों युवाओं ने पिछले कुछ समय में अपने दमदार प्रदर्शन और टैलेंट से सेलेक्टर्स को प्रभावित किया, जिसका ईनाम उन्हें टेस्ट टीम में पहली बार शामिल कर मिला इन दोनों यंगस्टर्स में वे इंग्लैंड की बखिया उधेड़ने का दम खम है. हालांकि, देखना यह दिलचस्प होगा कि उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिलता है या नहीं. आइए कौन हैं ये दो युवा विस्तार से इनके बारे में जानते हैं…
इन 2 खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका
दरअसल, साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित भारतीय टेस्ट टीम में पहली बार शामिल किया गया है. यह उनके शानदार घरेलू क्रिकेट प्रदर्शन और हालिया आईपीएल 2025 में प्रभावशाली प्रदर्शन का इनाम है.  23 साल के साई सुदर्शन बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार रन बनाए हैं. उनकी फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में भी प्रभावशाली औसत है. वहीं, 26 साल के अर्शदीप सिंह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं जो अपनी स्विंग और यॉर्कर के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने टी20 और वनडे क्रिकेट में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड की स्विंग परिस्थितियों में उनका प्रदर्शन काफी प्रभावी हो सकता है.
आईपीएल 2025 में धमाकेदार प्रदर्शन
साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह ने मौजूदा आईपीएल सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन किया है. गुजरात टाइटंस के ओपनर बल्लेबाज सुदर्शन सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. उन्होंने 13 मुकाबलों में अब तक एक शतक और 5 अर्धशतक के साथ कुल 638 रन बनाए हैं. उनके इस प्रदर्शन ने गुजरात को प्लेऑफ में जगह बनाने में बड़ी भूमिका निभाई. बात करें अर्शदीप सिंह की तो पंजाब किंग्स को टॉप-4 में पहुंचाने में उन्होंने अहम रोल निभाया. वह पंजाब के लिए सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अब तक 16 विकेट चटका चुके हैं. 



Source link

You Missed

SC on special puja issue
Top StoriesDec 16, 2025

SC on special puja issue

NEW DELHI: Expressing unhappiness over allowing paid ‘special pujas’ in temples, disrupting the “resting time” of the deity,…

Scroll to Top