Uttar Pradesh

साहब! उसने मेरे साथ.., इतना बोलते ही फफक पड़ी मेकअप आर्टिस्‍ट, पुलिस को सुनाई दिल दहला देने वाली कहानी, और फिर..



Delhi Police. कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि मेकअप आर्टिस्ट की नौकरी का झांसा देकर कोई उसकी जिंदगी बर्बाद करने की कोशिश करेगा. ये कहानी 28 साल की ऐसी युवती की है, जो आपके जैसी ही अपने सपनों को लेकर महत्वाकांक्षी लड़की है. पढ़िए उसका ये दिल दहला देने वाला अनुभव और सीखिए ऑनलाइन सुरक्षा का पाठ.

एक दिन उसे फोन आया. फोन करने वाले ने खुद का नाम प्रवीन बताया और उसे 25,000 रुपए रोज़ाना देने का लालच देकर मेकअप आर्टिस्ट की नौकरी का झांसा दिया. अपने जाल में फंसाने के बाद उसने पीड़िता को मॉडल बनाने का सब्‍जबाग दिखाना शुरू कर दिया. धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ती गई और प्रवीन ने उसे अपने प्यार का जाल बिछाना शुरू कर दिया. 

दोनों के बीच सामान्‍य कॉल शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला अब वीडियो कॉल तक पहुंच गया था. अपने प्‍यार के जाल में पूरी तरह फंसाने के बाद प्रवीन ने वीडियो कॉल पर युवती से अजीब-अजीब सी मांग शुरू कर दी. हर बार प्रवीण की जिद के सामने युवती को झुकना पड़ता. प्रवीण को अपना सच्‍चा प्रेमी मानकर युवती उसकी हर सही और गलत मांग को पूरी करती चली गई.  

यह भी पढ़ें: ₹50 लाख में हुई थी अमेरिका भेजने की डील, लगातार 5 कोशिशों के बाद यूं पलटी किस्‍मत, और फिर…गुरप्रीत अपने भाई की तरह अमेरिका जाकर शानोशौकत की जिंदगी जीना चाहता था. इसी चाहत को पूरा करने के लिए उसने अमृतसर के एक एजेंट से 50 लाख में डील की. डील के तहत, उसे पांच बार अमेरिका भेजने की कोशिश की गई, लेकिन…. पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें.

फिर शुरू हुआ असली गेम प्‍लान… एक दिन सारी हदें पार करते हुए प्रवीन ने वीडियो कॉल के दौरान युवती से अपने सभी कपड़े उतारने की डिमांड रख दी. शुरूआत में युवती ने ऐसा करने से साफ इंकार कर दिया, लेकिन हमेशा की तरह वह प्रवीण की जिद के सामने झुक गई. युवती के कपड़े उतारते ही प्रवीण ने उसकी आपत्तिजनक तस्वीरों का स्‍क्रीन शॉट ले लिया. फिर शुरू हुआ आरोपी प्रवीण का असली गेम प्‍लान. 

प्रवीण ने उन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उससे 10,000 रुपये मांगे. इतना ही नहीं, उसने उसे जान से मारने की धमकी भी दी. डरी सहमी पीड़िता ने बड़ी मुश्किल से हिम्मत जुटाई और पहुंच गई शाहदरा पुलिस स्‍टेशन. 

यह भी पढ़ें: पढ एयरपोर्ट से लापता हुई विदेशी महिला, 24 घंटों में खंगाली पूरी दिल्‍ली, यहां मिली लोकेशन, हालत देख पुलिस हुई…कोरियन दूतावास ने आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को कोरिया की एक महिला के गुमशुदा होने की सूचना दी थी. यह महिला जनवरी 2024 में कोरिया से दिल्‍ली आई थी. जांच शुरू होने के महज 24 घंटे के भीतर पुलिस को एक ऐसी खबर मिली कि… पूरी खबर जानने के लिए क्लिक करें.

लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती…शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्‍त सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहदरा पुलिस स्‍टेशन के एसएचओ के नेतृत्‍व में तत्‍काल एक टीम का गठन किया गया. पीड़िता को न्‍याय दिलाने के साथ आरोपी को उसकी सही जगह तक पहुंचाने के लिए शाहदरा थाना पुलिस ने दिन-रात काम किया. आरोपी के मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखा गया और ह्यूमन इंटेलीजेंस को सक्रिय कर दिया गया. 

पुलिस ने कसा आरोपी पर शिकंजाडीसीपी सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, साइबर इंटेलिजेंस की मदद से 15 मार्च को आरोपी प्रवीण की लोकेशन हरियाणा के फतेहाबाद जिले में ट्रेस की गई. शाहदरा जिला पुलिस की एक टीम को तत्‍काल रवाना कर दिया गया. लंबी जद्दोजदह के बाद पुलिस ने आरोपी प्रवीण को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्‍जे से वह मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया गया है, जिसमें पीड़िता की आपत्तिजनक तस्‍वीरें थीं. 

यह भी पढ़ें: पासपोर्ट पर मिले ‘दाग’ ने बढ़ाई मुसीबत, यात्री को जाना पड़ गया जेल, अब गंदगी फैलाने वाले पर कसा शिकंजा…दुबई जाने के लिए आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे राजकिशोर को ऐसी बात पता चली, जिसे सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. पूरा मामला जानने के लिए क्लिक करें.

ध्‍यान रखें कुछ खास बातें..इस तरह की किसी भी जालसाजी से बचने के लिए फोन पर मिले किसी भी ऑफर पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. वीडियो कॉल के दौरान सतर्क रहें, किसी भी गलत डिमांड को साफ मना करें. यदि आप भी ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं तो बिना देरी के पुलिस से संपर्क करें. इसके अलावा, इन बातों का भी रखें खास ख्‍याल… 

जल्दबाजी में ना लें फैसला : किसी भी लुभावने ऑफर के झांसे में जल्दी ना आएं.

ऑनलाइन प्यार से सावधान रहें: सोशल मीडिया पर जल्दी किसी से प्यार का इज़हार करने वालों से दूर रहें.

पर्सनल जानकारी शेयर ना करें: किसी अजनबी को अपनी कोई भी निजी जानकारी या आपत्तिजनक तस्वीरें ना दें.

जरूरत पड़े तो पुलिस की मदद लें: अगर आपको लगता है कि कोई आपको धोखा दे रहा है या ऑनलाइन परेशान कर रहा है तो बिना किसी देरी के पुलिस से संपर्क करें.

.Tags: Crime Against woman, Crime against women, Crime News, Delhi policeFIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 05:42 IST



Source link

You Missed

J&K police raid 200 locations in Kulgam in major crackdown on banned Jamaat-e-Islami
Top StoriesNov 12, 2025

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई में कुलगाम में 200 स्थानों पर छापेमारी की।

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में बुधवार को पुलिस ने बैन किए गए जमात-ए-इस्लामी (जेई) के खिलाफ बड़ा अभियान…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

गोरखपुर के ट्रांसपोर्ट नगर में अब बनेगा हाईटेक बिजनेस सेंटर, मार्ट में तब्दील होगा वेडिंग जोन, व्यापारियों की बल्ले-बल्ले!

गोरखपुर का ट्रांसपोर्ट नगर अब आधुनिक बिजनेस सेंटर के रूप में विकसित होने जा रहा है. नगर निगम…

Deccan Chronicle
Top StoriesNov 12, 2025

जेएंडके पुलिस ने सफेद कॉलर आतंकवादी मामले में हरियाणा के एक प्रचारक को गिरफ्तार किया है।

श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर पुलिस ने बुधवार को हरियाणा के मेवात से एक प्रेरक को गिरफ्तार किया है,…

Assam CM Himanta vows to free encroached land from infiltrators; restore them to indigenous people
Top StoriesNov 12, 2025

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने घोषणा की है कि वे अवैध रूप से कब्जे वाली जमीन से अवैध प्रवासियों को मुक्त करेंगे और उन्हें आदिवासी लोगों को वापस देंगे।

गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि उनकी सरकार अवैध रूप से कब्जे वाली जमीनों…

Scroll to Top