‘साहब मेरी बेटी…’, रोते-रोते थाने पहुंची मां, दास्‍तां सुन पुलिस के फूले हाथ-पैर, फिर…

admin

सड़क, नाला के लिए तरस रही बेतिया की जनता, बोली- विकास तो यूपी भाग गया

Last Updated:July 16, 2025, 10:52 ISTUP News: जौनपुर पुलिस की ओर से मिली सूचना के आधार पर कानपुर स्थित RPF टीम ने तत्परता दिखाते हुए राजधानी एक्सप्रेस की निगरानी शुरू की. ट्रेन के कानपुर पहुंचने पर तलाशी अभियान के दौरान बी-6 कोच में बैठी किशोरी को…और पढ़ेंबेटी के लिए थाने पहुंची मां. (फोटो-एआई)हाइलाइट्सअगवा किशोरी राजधानी एक्सप्रेस से बरामद.अपहर्ता पुलिस को देखकर हुआ फरार. कानपुर RPF टीम की सतर्कता से बची जिंदगी.कानपुर: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस की बी-6 कोच से 14 वर्षीय एक किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया. यह किशोरी उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र से अपहृत की गई थी.

सूचना के आधार पर हुई कार्रवाईजौनपुर पुलिस की ओर से मिली सूचना के आधार पर कानपुर स्थित RPF टीम ने तत्परता दिखाते हुए राजधानी एक्सप्रेस की निगरानी शुरू की. ट्रेन के कानपुर पहुंचने पर तलाशी अभियान के दौरान बी-6 कोच में बैठी किशोरी को पहचान लिया गया. आरपीएफ टीम जैसे ही मौके पर पहुंची अपहरणकर्ता सतर्क हो गया. फिर ट्रेन रुकने से पहले ही कूदकर भाग निकला. आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.

भाभी, लक्ष्मी…फलाना ढिकाना… और कितनी चाहिए औरतें… बाप की अय्याशी पर भड़का बेटा, फिर जो किया

परिजनों को दी गई सूचनाकिशोरी को सुरक्षित कब्जे में लेने के बाद आरपीएफ ने जौनपुर के शाहपुर थाने की पुलिस और किशोरी के माता-पिता को इसकी जानकारी दी. किशोरी को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद परिजनों को सौंपे जाने की तैयारी की जा रही है. इस मामले में किशोरी के परिजनों द्वारा पहले ही अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. अब पुलिस आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्त में लेने के प्रयास में जुटी है.Location :Kanpur,Kanpur Nagar,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसाहब मेरी बेटी… रोते-रोते पहुंची मां, दास्‍तां सुन पुलिस के फूले हाथ-पैर

Source link