Uttar Pradesh

Saharanpur: पुरानी बनी सड़कों पर लगाए नए शीलापट, जानिए क्या है मामला



निखिल त्यागी/सहारनपुर. सहारनपुर में नगर निगम द्वारा निर्माण कर बनाई गई पुरानी सड़क को नया निर्माण दर्शा कर शिलापट लगाए जाने का मामला प्रकाश में आया है. जिसके कारण जनपद की राजनीति गरमा गई है. आगामी नगर निगम चुनाव में विकास कार्यों को दिखाकर अपनी पीठ थपथपाने वाले जनप्रतिनिधियों की चालाकी या गलती की पोल एक शिकायत पर खुल गयी. विभाग भी अब जांच करने की बात कर रहा है. अब किस- किस की जवाबदेही बनेगी ये सवाल कब सुलझेगा देखने वाली बात है.

नगर निगम के वार्ड संख्या 64 से मौजूदा पार्षद खुशनुमा नूर आलम है. नूर आलम खुशनुमा के प्रतिनिधि है. पिछले दिनो चुनाव की संभावना के बीच इस वार्ड की गलियो में पहले से बनाई गई पुरानी सड़क, नाली और इंटर लॉकिंग सड़कों के नए शिलापट लगा दिए गए. क्षेत्रीय पार्षद नूर आलम के इस कारनामे को लेकर चर्चा जोरो पर है. जिस पर विपक्षी भी सक्रिय होकर पार्षद को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

सवालों के तीर दागने शुरूविपक्षीगण ने आगामी चुनाव को लेकर पार्षद के ऊपर सवालों के तीर दागने शुरू कर दिए हैं. राजनीतिक लोगों ने शतरंज की चाल चलनी शुरू कर दी है.पार्षद ने वार्ड की जनता को अपने विकास कार्य दिखाने के लिए करीब एक लाख रूपये शिलापट लगाने पर ही खर्च कर दिया है.

शिलापट लगाई गई सड़कों पर काम नहीं हुआनगर निगम 2022 के चुनाव में सरकार द्वारा वार्ड 64 को महिला के लिए आरक्षित किया गया है. इससे पहले कुछ लोग मैदान में उतरकर अपनी अपनी दावेदारी इस वार्ड से कर रहे थे. ताल ठोक रहे थे. लेकिन जैसे ही शासन द्वारा वार्ड को महिला आरक्षित श्रेणी में रखने की घोषणा हुई, उसके बाद उन्ही लोगों ने अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया. वार्ड में फिलहाल दो दावेदार महिलाओं के पति सामने नूर आलम और तंजीम नवाज जनता के बीच आकर अपनी चुनावी रणनीति बनाने में लगे हुए है.

तंजीम की शिकायत पर बैठी जांचवार्ड संख्या 64 से प्रत्याशी की ताल ठोक रही महिला के पति तंजीम नवाज ने वीडियो के साथ मामले की शिकायत नगर आयुक्त को कर दी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पुरानी सड़क पर नया शिलापट लगाकर जनता को धोखे में रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि नूर आलम चुनाव जीतने के लिए चालाकी से नए-नए हथकंड़े अपना रहे है. आरोप लगाया कि नूर आलम किसी सड़क को रातो रात गायब करा रहे है तो कभी पुरानी सड़क पर नया शिलापट लगाकर जनता को लुभाने के काम कर रहे है.शीलापट लगाकर मांग रहे वोट5 वर्षो के अंतराल के दौरान हुए विकास कार्यो पर शिलापट लगाकर नया काम दिख दिया गया. नगरायुक्त गजल भारद्वाज के नाम पर शीलापट लगाकर लोगों की वोट खींचना चाहता है. मामले को गंभीरता से लेते हुए नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने तुरंत एक्शन लेते हुए जांच टीम को वार्ड में भेज कर उक्त शिकायत के स्तर पर मौके की वीडियोग्राफी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश जारी किए. जिसके बाद अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने वार्ड की रिपोर्ट नगरायुक्त को सौंप दी है.ना बजट, ना तारीखतंजीम नवाज की शिकायत पर वार्ड 64 में अपर नगरायुक्त राजेश कुमार ने मौके पर पहुंच कर जांच की. इस दौरान शिकायतकर्ता भी मौजूद रहे. जांच के दौरान शिकायतकर्ता के तथ्य सही साबित हुए. जिन विकास कार्यों के शिलापट पार्षद द्वारा लगाए गए थे. वह पुराने विकास कार्योंके दौरान लगने थे. इसमे सबसे हैरान करने वाली बात यह है की शिलापट पर पुराने अधिकारी का नाम हटाकर तत्कालीन नगरायुक्त का नाम लिखा है. शिलापट को इस प्रकार से बनवाया गया है, जिस पर न तो उस समय के निगम अधिकारी का नाम लिखा है, न ही विकास कार्य पर खर्च की गई राशि और ना ही कोई तारीख लिखी गई है.

पार्षद पति ने पहुंचकर कर दिया हंगामावार्ड संख्या 64 मे शिकायत की जांच करने पहुंची टीम का पार्षद पति नूर आलम ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया. इस दौरान उन्होंने शिकायतकर्ता तंजीम नवाज पर आरोप-प्रत्यारोप की झड़ी लगा दी औऱ जांच करने गयी नगर निगम की टीम के साथ भी उलझ गए. पार्षद पति नूर आलम ने कहा कि वार्ड में जो विकास कार्य कराए गए थे. उन्हीं कार्यो के ही ठेकेदार द्वारा शिलापट लगाए गए है. विकास कार्य पूर्व नगरायुक्त के कार्यकाल में भी हुए है. लेकिन ठेकेदार ने अब शिलापट लगा दिए.

बिंदुओं पर वार्ड में जांच की गईअपर नगरायुक्त राजेश यादव ने कहा कि शिकायतकर्ता की जांच में दिए गए बिंदुओं पर वार्ड में जांच की गई. जांच में पाया गया कि पार्षद द्वारा गलत तरीक़े से शिलापट लगाए गए है. उन्होंने कहा कि जांच कर रिपोर्ट नगरायुक्त को सौंप दी है. उन्होंने बताया कि पार्षद पर कार्रवाई की जाएगी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 20:02 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: खेल-कहानियों से सीखेंगे बच्चे! ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स फिर लौटेंगे स्कूल, इस खास योजना से बदलेगी पूरी तस्वीर

कन्नौज जिले में बच्चों की शिक्षा में नई सोच और रुचि बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और…

Vizag Woman Who Went to Sell Kidney Dies During Surgery
Top StoriesNov 12, 2025

विशाखापट्टनम की महिला जिसने गुर्दा बेचने के लिए जाने से पहले ही ऑपरेशन के दौरान मृत हो गई।

तिरुपति: आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले के मदनपल्ली में एक बड़े अवैध गुर्दा प्रत्यारोपण घोटाले का खुलासा हुआ…

RPF rescued over 16,000 children, recovered belongings worth Rs 70 crore this year
Top StoriesNov 12, 2025

रेलवे पुलिस बल ने इस वर्ष 16,000 से अधिक बच्चों को बचाया, 70 करोड़ रुपये के मूल्य के सामान को बरामद किया

नई दिल्ली: भारतीय रेलवे के अनुसार, रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने जनवरी से अक्टूबर 2025 के बीच 16,000…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

मिर्जापुर का मिनी गोवा… यहां पहाड़ों और झरनों के बीच मिलेगा स्वर्ग, नजारा मोह लेगा आपका मन!

मिर्जापुर का मिनी गोवा: यहां पहाड़ों और झरनों के बीच मिलेगा स्वर्ग का नजारा मिर्जापुर-सोनभद्र मार्ग पर बरकछा…

Scroll to Top