Uttar Pradesh

Saharanpur News : बाथरूम में लगवा रखी है गैस गीजर तो सुरक्षा के ये उपाय जरूर कर लें



रिपोर्ट : निखिल त्यागी

सहारनपुर. सर्दी आते ही पहले के समय में सुबह नहाने के लिए लकड़ी से आग जलाकर चूल्हे पर पानी गर्म किया जाता था. समय के साथ चीजें बदलीं. अब लोग घर के बाथरूम में गैस गीजर का इस्तेमाल करते हैं. सावधानी और जागरूकता अभाव में यह आधुनिक तरीका जानलेवा साबित हो सकता है. इसलिए गैस गीजर का इस्तेमाल करने के लिए सावधानी के साथ-साथ सुरक्षित उपायों का ध्यान रखना चाहिए.

यदि बिजली से चलनेवाला गीजर इस्तेमाल किया जाए तो बिजली का बिल अधिक बढ़ जाता है. बिजली यूनिट से सस्ता होने के कारण लोग घरों में गैस गीजर का प्रयोग कर गर्म पानी करते हैं. लेकिन एक ओर जहां गैस गीजर सस्ता पड़ता है, वहीं इसका इस्तेमाल करनेवाले लोगों में सुरक्षा उपायों के संबंध में जागरूकता का बहुत अभाव है. चिकित्सकों के मुताबिक, एलपीजी में ब्यूटेन और प्रोपेन गैस होती है, जो गीजर में जलने के बाद कार्बन डाईऑक्साइड बनाती है.

महिलाएं होती हैं अधिक शिकार

शहर के प्रख्यात चिकित्सक डॉ. संजीव मिगलानी ने बताया कि जिस बाथरूम में गैस गीजर लगाया गया हो, उस बाथरूम में वेंटीलेशन की व्यवस्था होनी चाहिए. यदि बाथरूम में वेंटिलेशन नहीं होगा तो वहां गीजर से निकलने वाली कार्बन डाई ऑक्साइड गैस बढ़ जाती है और व्यक्ति को जीवन देने वाली ऑक्सीजन की मात्रा कम हो जाती है. उन्होंने बताया कि कार्बन डाई ऑक्साइड के साथ-साथ कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस की मात्रा भी बढ़ जाती है. इन दोनों गैस के बढ़ने से नहाता हुआ व्यक्ति बेहोश हो जाता है. उन्होंने बताया कि बन्द बाथरूम में गीजर से निलनेवाली इन खतरनाक गैसों के कारण व्यक्ति की याददाश्त भी चली जाती है. डॉ. मिगलानी ने बताया कि गैस गीजर के कारण होनेवाले हादसों की शिकार महिलाएं ज्यादा होती हैं, क्योंकि महिलाओ को नहाने में पुरुषों की अपेक्षा अधिक समय लगता है.

बाथरूम में व्यक्ति हो सकता है बेहोश

प्रख्यात फिजिशयन डॉ. संजीव मिगलानी ने बताया कि मोनो ऑक्साइड गैस के कारण व्यक्ति को मिर्गी जैसा दौरा भी आ सकता है और उसकी हृदय गति रुक सकती है. यदि कोई व्यक्ति कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस के सम्पर्क में ज्यादा समय तक रहता है तो उसकी जान भी चली जाती है. यदि समय रहते व्यक्ति को इलाज न मिल पाए तो याददाश्त जाने का खतरा बन जाता है. इसलिए बाथरूम में गैस गीजर लगवाने से पहले बचाव के सभी उपाय कर लेने चाहिए.

सुरक्षा उपाए

नेशनल इलेक्ट्रॉनिक कारोबारी वेदप्रकाश कालरा ने कहा कि गैस गीजर बाथरूम में बाहर की तरफ लगवाना चाहिए. जिससे कि बाथरूम के अंदर हानिकारक गैस न बनने पाए.यदि गैस गीजर बाथरूम के अंदर लगा है तो नहाने से पहले ही पानी गर्म करके बाल्टी या टब में भर लें. फिर गीजर को बंद कर नहाएं.जिस बाथरूम में गैस गीजर लगा हो वहां एग्जास्ट फैन व रोशनदान जरूर होना चाहिए. यानी वेंटीलेशन की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bihar News, Safety Tips, Saharanpur newsFIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 17:50 IST



Source link

You Missed

Maharashtra ATS conducts searches in Thane, Pune in connection to techie with alleged Al Qaeda links
Top StoriesNov 12, 2025

महाराष्ट्र एटीएस ने ठाणे, पुणे में तेक्नीशियन के संदिग्ध अल कायदा संबंधों से जुड़े मामले में छापेमारी की

महाराष्ट्र एटीएस ने ठाणे में एक शिक्षक और पुणे में एक व्यक्ति के निवास स्थान की तलाशी ली…

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: खेल-कहानियों से सीखेंगे बच्चे! ड्रॉपआउट स्टूडेंट्स फिर लौटेंगे स्कूल, इस खास योजना से बदलेगी पूरी तस्वीर

कन्नौज जिले में बच्चों की शिक्षा में नई सोच और रुचि बढ़ाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग और…

Vizag Woman Who Went to Sell Kidney Dies During Surgery
Top StoriesNov 12, 2025

विशाखापट्टनम की महिला जिसने गुर्दा बेचने के लिए जाने से पहले ही ऑपरेशन के दौरान मृत हो गई।

तिरुपति: आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले के मदनपल्ली में एक बड़े अवैध गुर्दा प्रत्यारोपण घोटाले का खुलासा हुआ…

Scroll to Top