Uttar Pradesh

Saharanpur News: अंबेडकर स्टेडियम में बन रहा स्विमिंग पूल, खिलाड़ियों को मिलेंगी सुविधाएं



रिपोर्ट: निखिल त्यागी

सहारनपुर: स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत डॉ. भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने हेतु निर्माण कार्य चल रहे हैं. स्पोर्ट्स स्टेडियम में स्विमिंग पूल को भी आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए उसका जीर्णोद्धार किया जा रहा है.

खेल अधिकारी अनिमेष सक्सेना ने बताया कि स्टेडियम में स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बन रहे स्विमिंग पूल का जीर्णोद्धार आधुनिक तरीके से किया जा रहा है. जिसमें नई टाइल्स लगाई जा रही है. महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग चेंजिंग रूम पहले की अपेक्षा बड़े बनाए जा रहे हैं.

खिलाड़ियों के लिए टॉयलेट व बाथरूम भी तैयार हैं. बताया कि स्टेडियम में बना पहला स्विमिंग पूल ऊपर से खुला था. अब इसमें बदलाव करके टीन शेड द्वारा इसको ढका जाएगा. जिससे धूल, मिट्टी व पेड़ों के पत्ते पानी में न गिर सकें. इन बदलाव के बाद बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को काफी सुविधा मिलेगी.

बेहतर साबित होगा स्वीमिंग पूलखेल अधिकारी ने बताया कि जनपद में अन्य जगहों पर भी स्विमिंग पूल चल रहे हैं. जिनमें केवल युवाओं को तैरना सिखाया जाता है. अंबेडकर स्टेडियम में तैयार किए जा रहे स्विमिंग पूल में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा. बताया कि जनपद से पहले भी राज्य में राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी तैयार किए जा चुके हैं. भविष्य में 25 मीटर लंबा यह स्विमिंग पूल युवाओं को तैरना सिखाने के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी तैयार करने में मददगार साबित होगा. उन्होंने बताया कि इसके अलावा स्टेडियम में छोटे बच्चों के लिए भी अलग से स्विमिंग पूल बनाया जा रहा है.

प्रदेश से काफी खिलाड़ी यहां करते हैं प्रतिभागखेल अधिकारी ने बताया कि सहारनपुर में पहले से ही प्रदेश के अन्य जनपदों से भी स्विमिंग के काफी खिलाड़ी तैयार किये जा चुके हैं. जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपना व प्रदेश का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि अभी स्विमिंग पूल पर निर्माण कार्य चल रहा है. इसलिए यहां पर कोच की व्यवस्था नहीं है. लेकिन संबंधित विभाग को कोच की नियुक्ति के लिए लिखित रूप से पत्र भेज दिया गया है. शीघ्र ही यहां पर खिलाड़ियों को तैयार करने हेतु अच्छे कोच की नियुक्ति हो जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : March 27, 2023, 23:35 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 23, 2025

शुगर के मरीज कैसे बचाएं अपनी किडनी, छोटी सी गलती भी खराब कर डालेगी गुर्दा, जानें एक्सपर्ट डॉक्टर के टिप्स – Uttar Pradesh News

Last Updated:December 23, 2025, 17:38 ISTKidney health tips : डायबिटीज के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है.…

Scroll to Top