Uttar Pradesh

Saharanpur: गणतंत्र दिवस में शौर्य दिखाएगा सहारनपुर का ललित कुमार, पिता लगाते है रेहड़ी



रिपोर्ट – निखिल त्यागी

सहारनपुर. गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाली परेड में शामिल तीनों सेनाओं व पुलिस बल के जवान देश का गौरव होते हैं. परेड के लिए चयन होने पर जवान खुद को गौरवान्वित महसूस करता है. जनपद के नकुड़ कस्बे से एनसीसी के एक कैडेट का दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस की परेड के लिए चयन हुआ है. कस्बे में स्थापित हरि इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कॉलेज के एनसीसी कैडेट का गणतंत्र दिवस की परेड में चयन होने पर कॉलेज प्रबंधन ने खुशी जाहिर की है. साथ ही इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक व गौरवशाली उपलब्धि बताया है. उधर, कैडेट के परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

बता दें कि सहारनपुर रोडस्थित हरि ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट रणदेवी के निदेशक मयंक चौधरी ने जानकारी दी. बताया कि संस्थान में अध्ययनरत एनसीसी कैडेट नकुड़ निवासी ललित कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार का गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन हुआ है. सीनियर अंडर आफिसर ललित कुमार ने यह उपलब्धि और अवसर हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है. उन्होनें बताया कि गणतंत्र दिवस परेडमें शामिल होना हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है.

उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड हेतु चयन की एक बड़ी कठिन प्रक्रिया है. कई कैम्पों, ट्रेनिंग व परीक्षाओं के बाद ही किसी कैडेट को यह सौभाग्य मिलता है. ललित कुमार शुरू से ही एक मेहनती, होनहार व अनुशासित कैडेट रहे हैं. ललित अपनी मेहनत लगन व समर्पण के तहत सर्वश्रेश्ठ कैडेट का खिताब भी पा चुके हैं. अपनी मेहनत, अनुशासन व समर्पित भाव के कारण ही ललित कुमार ने यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है.

पहली बार किसी कैडेट का चयनमयंक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि ललित कुमार का चयन गणतंत्र दिवस समारोह में 3 इवेंटस हेतु हुआ है. जिनमें पीएम रैली, फ्लैग एरिया व लाइन एरिया शामिल है. जो अपने आप में ऐतिहासिक व गौरवशाली उपलब्धि है. उन्होनें आगे कहा कि शायद नकुड़ क्षेत्र में पहली बार किसी कैडेट का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है. जो समूचे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है.

ललित के पिता लगाते हैं रेहडीएनसीसी कैडेट ललित कुमार एक गरीब परिवार से हैं. ललित का परिवार कस्बे के बिजली घर के निकट रहता है. कैडेट के पिता नरेंद्र फलों की रेहड़ी लगाकर अपने परिवार को चलाते हैं. यह क्षेत्र के लिए बेहद गौरवशाली अवसर है कि एक मजदूर परिवार से संबंध रखने वाला युवक गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होकर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगा.

क्षेत्र के युवाओं के लिए ललित बना प्रेरणा स्रोतसंस्थान के चेयरमैन व ब्लाॅक प्रमुख नकुड़ सुभाष चौधरी र्ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान में एनसीसी की शुरूआत इसी उद्देश्य के साथ की गयी थी. क्षेत्र के युवा प्रशिक्षण पाकर देश की रक्षा व सेवा करें. ललित कुमार का चयन एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. उन्होनें कहा कि ललित कुमार का चयन निश्चित रूप से भारतीय सेना में चयनित होकर देश सेवा करेगा. सुभाष चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के युवाओं को ललित से प्रेरणा लेनी चाहिए. ललित को बधाई देते हुए सुभाष चौधरी व क्षेत्र वासियों ने उसके उज्जवल भविश्य हेतु शुभकामनाएं दी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Republic Day Celebration, Republic Day Parade, Saharanpur Big News, Saharanpur news, UP newsFIRST PUBLISHED : January 15, 2023, 11:26 IST



Source link

You Missed

Making efforts to ensure JPC on 130th Constitution Amendment Bill has representation of all parties: Om Birla
Top StoriesNov 10, 2025

संसदीय समिति के गठन के लिए 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर सभी दलों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने के लिए प्रयास कर रहे हैं: ओम बिरला

विपक्षी दलों में से कांग्रेस और ऑल इंडिया ट्रिनमूल कांग्रेस ने पहले ही निर्णय ले लिया है कि…

A Comparison – Hollywood Life
HollywoodNov 10, 2025

हॉलीवुड जीवन में एक तुलना

हैलोवीन के बाद भी, ग्विलेर्मो डेल टोरो ने साहित्य के सबसे प्रसिद्ध प्रेत को जीवित किया। उनकी नवीनतम…

फराह की शादी पर शाहरुख के कन्‍यादान का वीडियो वायरल, फिल्ममेकर ने जताई हैरानी
Uttar PradeshNov 10, 2025

सर्दियों में डैंड्रफ से है परेशान, छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय; तुरंत होगा इस समस्या का समाधान – उत्तर प्रदेश समाचार

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या आम है सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है, और इस मौसम में…

Scroll to Top