Sports

Saeed Ajmal Statement on his career says if he plays for india can take 1000 wickets before ind pak wc match | भारत से खेलता तो 1000 विकेट लेता… वर्ल्ड कप मैच से पहले छलका PAK दिग्‍गज का दर्द!



India vs Pakistan, Saeed Ajmal Statement : भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे वर्ल्ड कप का मैच 15 अक्टूबर को खेला जाना है. इससे पहले ही बयानबाजी शुरू हो गई है. अब पाकिस्तान के एक दिग्गज स्पिनर का दर्द छलक पड़ा है. उन्होंने कहा है कि वह अगर भारत से खेलते तो उनके नाम 1000 विकेट हो जाते.
दिग्गज का बड़ा बयानपाकिस्‍तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket Team) के पूर्व स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने अजीब बयान दिया है. बता दें कि इंटरनेशनल करियर में 212 मैच खेल चुके सईद अजमल के गेंदबाजी एक्‍शन को संदिग्‍ध माना गया और आईसीसी ने उनकी गेंदबाजी पर बैन लगा दिया. हालांकि सईद वनडे और टी20 रैंकिंग में दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज भी रहे. करियर में 35 टेस्‍ट में 178, 113 वनडे में 184 और 64 टी20 इंटरनेशनल में 85 विकेट लेने वाले सईद ने कहा है कि वह भारत से खेलते तो 1000 विकेट ले लेते.
1000 विकेट ले लेता…
इंटरनेशनल करियर में कुल 447 विकेट ले चुके अजमल ने नादिर अली के पॉडकास्‍ट में कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मैंने अगर भारतीय टीम से क्रिकेट खेला होता तो एक हजार विकेट ले लेता. मैं ऐसा गेंदबाज था तो हर साल करीब 100 विकेट ले रहा था.’ खुद पर लगे बैन की बात करते हुए उन्‍होंने कहा, ‘साल 2009 में डेब्‍यू करने के वक्त ही आईसीसी को मुझे खेलने से रोक देना चाहिए था लेकिन उन्‍होंने मामले में तब दखल दिया जब मैं दुनिया का शीर्ष गेंदबाज बन गया था. तब मैंने 400 से ज्‍यादा विकेट ले लिए, उन्‍होंने महसूस किया कि मुझे रोकने का रास्‍ता तलाशने की जरूरत है. इसलिए उन्‍होंने ऐसा किया.’
भारत के मैच पर भी चर्चा
किसी बल्लेबाज को आउट करने पर गर्व महसूस किया, तो इसके जवाब में अजमल ने सचिन तेंदुलकर का नाम लिया. सईद ने कहा कि इसे लेकर विवाद अब भी चल रहा है. वर्ल्‍ड कप-2011 के सेमीफाइनल में उनकी गेंद पर सचिन आउट हो गए थे लेकिन थर्ड अंपायर के फैसले के बाद उन्‍हें नॉटआउट करार दिया गया. सईद को आज भी लगता है कि उन्होंने भारतीय स्टार को आउट कर दिया था.



Source link

You Missed

Kanker police launch poster campaign to track ‘Wanted Naxals’; urge locals to aid surrender drive
Top StoriesSep 18, 2025

कांकर पुलिस ने ‘वांटेड नक्सली’ की पहचान करने के लिए पोस्टर अभियान शुरू किया; स्थानीय लोगों से आत्मसमर्पण अभियान में सहायता करने का आग्रह किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांकर जिले में माओवादियों के खिलाफ चल रही अभियान के बीच, कांकर पुलिस ने एक…

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Scroll to Top