साई किशोर ने हार्दिक को कराया चुप… यूं बुझा दी बदले की आग, ‘जंग’ जीत उड़ाया गर्दा| Hindi News

admin

साई किशोर ने हार्दिक को कराया चुप... यूं बुझा दी बदले की आग, 'जंग' जीत उड़ाया गर्दा| Hindi News



MI vs GT: आईपीएल 2025 में मुंबई की टीम ने जीत का छक्का लगाया और टूर्नामेंट में शानदार कमबैक किया. लेकिन गुजरात के सामने मुंबई इंडियंस की एक न चली. रोमांचक जंग के बीच साई किशोर चर्चा में आ गए जिन्होंने मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या की बोलती बंद कर दी. साई ने अपनी फिरकी के दम पर हार्दिक से पुराना हिसाब बराबकर किया और सुर्खियों में आ गए. उन्होंने मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कमर ही तोड़ दी. 
पिछले मैच में हुई थी नोंक-झोंक
पिछली बार जब मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें भिड़ी थीं तो हार्दिक पांड्या और साई किशोर के बीच नोक-झोंक देखने को मिली थी. उस दौरान साई किशोर पर हार्दिक ने चौका जड़ा और फिर अगली गेंद पर मात खा गए. साई ने हार्दिक की तरफ घूरा और पांड्या को उनका यह बर्ताव पसंद नहीं आया था. हार्दिक ने उन्हें कुछ अपशब्द कहा और सोशल मीडिया पर यह लफड़ा चर्चा का विषय बन गया. 
 (@StarSportsIndia) March 29, 2025

साई किशोर ने लिया बदला
वानखेड़े में मुंबई इंडियंस गुजरात के सामने फिसड्डी साबित हुई. टीम के दोनों ओपनर्स खाता भी खोलने में कामयाब नहीं हुए. हालांकि, विल जैक्स ने फिफ्टी ठोकी और सूर्यकुमार यादव ने 35 रन की पारी खेल टीम को पटरी पर लौटाया. लेकिन इन दोनों के विकेट के बाद जब जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या पर आई तो साई किशोर ने उन्हें रडार पर लिया. साई ने हार्दिक को महज 1 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. 
ये भी पढ़ें… MI vs GT: गुजरात की फिसड्डी फील्डिंग… पॉवरप्ले में ही छोड़े 3 हलवा कैच, आशीष नेहरा ने खोया आपा
गुजरात की बेहतरीन गेंदबाजी
वानखेड़ेमें गुजरात की तरफ से बेहतरीन गेंदबाजी की. हर गेंदबाज के खाते एक-एक विकेट आया. टॉप विकेट टेकर साई किशोर साबित हुए जिन्होंने दो अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुंबई की टीम जैसे-तैसे स्कोरबोर्ड पर 155 रन लगाने में कामयाब हुई. 



Source link