Uttar Pradesh

सड़कें बनी दलदल,स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान,रोज हो रही दुर्घटना, ग्राउंड रिपोर्ट में देखें इस गांव का हाल

Last Updated:December 12, 2025, 12:40 ISTGround report Firozabad: हाथवंत ब्लॉक के पास नगला किरू गांव में सड़को की हालत बेहद खराब है. लोकल 18 टीम ने बातचीत की तो गांव में रहने वाले कप्तान सिंह ने बताया कि इस गांव में सड़को की हालत पांच साल से खराब है.यहां से निकलना मुश्किल हो गया है.पानी का निकास न होने की वजह से सड़क पर जलभराव हो जाता है.इसके साथ ही इस रास्ते पर भयंकर कीचड़ है.यह सड़क दलदल बन चुकी है.ख़बरें फटाफटफिरोजाबाद: यूपी के फिरोजाबाद में सिटी को भले ही स्मार्ट बनाया जा रहा हो लेकिन गांव की सड़के तालाब बनी हुई है.कोटला के पास स्थित गांव नगला किरू में रास्ते कीचड़ में तब्दील है. जलभराव की समस्या से ग्रामवासी बेहद परेशान है. सुबह स्कूल जाने के बच्चों को दिक्कत होती है.गंदगी की वजह से बीमारियां भी फैल रही है. वही ग्रामवासी भी मजबूरी में उसी रास्ते से गुजर रहे हैं.ग्रामीणों ने डीएम से भी इस समस्या की शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है.ग्राम प्रधान भी लोगों की परेशानी को अनसुना कर रहा है.

सड़कें बनी दलदल,स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान

फिरोजाबाद में हाथवंत ब्लॉक के पास नगला किरू गांव में सड़को की हालत बेहद खराब है. लोकल 18 टीम ने बातचीत की तो गांव में रहने वाले कप्तान सिंह ने बताया कि इस गांव में सड़को की हालत पांच साल से खराब है.यहां से निकलना मुश्किल हो गया है.पानी का निकास न होने की वजह से सड़क पर जलभराव हो जाता है.इसके साथ ही इस रास्ते पर भयंकर कीचड़ है.यह सड़क दलदल बन चुकी है.

पैदल ही नहीं बाइक से भी निकला मुश्किल हो गया है.इसके अलावा दूसरे व्यक्ति सूरजपाल सिंह ने कहा कि इस गांव में प्रधान विकास कार्य नहीं कराता है.इसकी वजह से गांव के रास्ते खराब हो चुके हैं.यहां की हालत बेहद खराब है. रास्ते से निकलना मुश्किल हो गया है.गांव के ही राजपाल सिंह ने बताया कि यह सड़क कई गांव को जोड़ती है पर यहां जलभराव की समस्या है.इससे बीमारियां फैल रही है.कोई भी अधिकारी सुनवाई करने को तैयार नहीं है.

आए दिन होती है दुर्घटना

ग्रामीण जयदान सिंह ने कहा कि यह सड़क काफी दूर तक कीचड़ में तब्दील है.सुबह सुबह बच्चे ड्रेस पहनकर स्कूल जाते हैं तो उनकी ड्रेस खराब हो जाती है.वही कई बार बच्चे इसमें गिरकर चोटिल भी हो जाते है.इस खराब रास्ते की वजह से बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही.गांव की महिला विमलेश ने कहा कि इस रास्ते की समस्या को दूर करने के लिए डीएम कार्यालय पर जाकर शिकायत भी की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही.इस गंदगी से डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही है.बच्चे भी बीमार हो रहे हैं.ग्राम प्रधान से कहा तो वो भी कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं.About the AuthorRajneesh Kumar Yadavमैं रजनीश कुमार यादव, 2019 से पत्रकारिता से जुड़ा हूं. तीन वर्ष अमर उजाला में बतौर सिटी रिपोर्टर काम किया. तीन वर्षों से न्यूज18 डिजिटल (लोकल18) से जुड़ा हूं. ढाई वर्षों तक लोकल18 का रिपोर्टर रहा. महाकुंभ 2025 …और पढ़ेंLocation :Firozabad,Firozabad,Uttar PradeshFirst Published :December 12, 2025, 12:40 ISThomeuttar-pradeshसड़कें बनी दलदल,स्कूल जाने वाले बच्चे परेशान,रोज हो रही दुर्घटना

Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshDec 12, 2025

नीले पंखों वाला यह पक्षी क्यों कहलाता है किसानों का रक्षक? माना जाता है बेहद शुभ, जानिए इसकी अनोखी कहानी

Last Updated:December 12, 2025, 14:44 ISTउत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में स्थित दुधवा नेशनल पार्क अपनी खूबसूरत जैव…

Scroll to Top