Last Updated:May 04, 2025, 15:47 ISTबरेली की ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर पूजा ने सड़क सुरक्षा के लिए ‘परवाह’ नाम से डिजिटल अभियान शुरू किया है, जिसमें हेलमेट और सीट बेल्ट की अहमियत बताई जा रही है. यह अभियान 19 मई तक चलेगा, जागरूकता और चालान दोनों पर फोकस…और पढ़ेंX
वायरल गर्ल ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी पूजा.हाइलाइट्सपूजा ने ‘परवाह’ अभियान से सड़क सुरक्षा पर जोर दिया.अभियान में हेलमेट और सीट बेल्ट की अहमियत बताई जा रही है.19 मई के बाद नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई होगी.विकल्प कुदेशिया/बरेली- ट्रैफिक नियम किसी बाधा के लिए नहीं, बल्कि जीवन की रक्षा के लिए बनाए गए हैं. इनका उद्देश्य है नागरिकों को सुरक्षित मार्ग देना, लेकिन आज के समय में इन नियमों का पालन करना लोगों की प्राथमिकता नहीं रह गई है. नतीजा – सड़क हादसे और अनमोल जानों का नुकसान. इसी गंभीरता को समझते हुए बरेली की ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर पूजा ने ‘परवाह’ नाम से एक विशेष अभियान की शुरुआत की है.
‘वायरल गर्ल ट्रैफिक पुलिस’ की पहचान बनी प्रेरणाऑफिसर पूजा सिर्फ सड़क पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर भी सक्रिय हैं. ‘वायरल गर्ल ट्रैफिक पुलिस’ के नाम से मशहूर हो चुकी पूजा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म को एक सशक्त हथियार बनाया है लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक कर रही है. उनका मानना है कि नियमों का पालन डर से नहीं, समझदारी और आत्म-सुरक्षा के नजरिए से होना चाहिए.
‘परवाह’ अभियान का लक्ष्य – जिम्मेदार नागरिक बनाना19 अप्रैल से शुरू हुआ यह अभियान एडीई जोन महोदय की देखरेख में संचालित हो रहा है. दो बुनियादी नियमों – हेलमेट पहनना और सीट बेल्ट लगाना – को केंद्र में रखकर इस अभियान को चलाया जा रहा है. डिजिटल माध्यमों के साथ-साथ जमीनी स्तर पर भी पुलिस कर्मी उतनी ही तत्परता से सक्रिय हैं.
हेलमेट की कमी नहीं, समझ की जरूरतअभियान की एक खास बात यह भी है कि ट्रैफिक पुलिस ने सिर्फ प्रचार तक ही सीमित न रहकर, ऐसे लोगों को मुफ्त हेलमेट वितरित किए हैं जो आर्थिक तंगी के कारण हेलमेट नहीं खरीद सकते. इससे यह स्पष्ट है कि पुलिस केवल नियम लागू नहीं कर रही, बल्कि जरूरतमंदों को मदद भी दे रही है.
अब तक 90% लोग जागरूक, पर सफर अभी बाकीएक इंटरव्यू में पूजा ने बताया कि अभियान के माध्यम से 90% लोग जागरूक हो चुके हैं, लेकिन अभी भी पीछे बैठने वाले यात्रियों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना बाकी है. फिलहाल केवल 50% पीछे बैठने वाले यात्री ही इस नियम को मान रहे हैं. इस गैप को भरने के लिए प्रयास जारी हैं.
19 मई के बाद नियम तोड़ने पर होगी सख्त कार्रवाईअभियान 19 मई तक चलेगा. इसके बाद भी यदि कोई व्यक्ति ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करता है, तो मोटर व्हीकल एक्ट (MV Act) के तहत उसके विरुद्ध चालान की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि, ट्रैफिक पुलिस का मकसद सजा देना नहीं, बल्कि लोगों में यह समझ पैदा करना है कि सुरक्षा नियमों की ‘परवाह’ खुद की और अपनों की जिंदगी के लिए जरूरी है.
Location :Bareilly,Uttar Pradeshhomeuttar-pradeshसड़क सुरक्षा के लिए बरेली की ‘वायरल गर्ल’ की मुहिम, ‘परवाह’ अभियान से बदलें…