Uttar Pradesh

सड़क जाम की टेंशन खत्म, काशी से प्रयागराज तक हेलीकॉप्टर से करें सफर, जानें कितना करना होगा खर्च?

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 14, 2025, 17:23 ISTMahaKumbh Mela 2025: प्रयाग महाकुंभ के कारण सड़कों पर जाम लगा हुआ था. इसी बीच वाराणसी से प्रयागराज के लिए हेलिकॉप्टर सेवा शुरू की गई है. इस सेवा के तहत श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से यात्रा कर संगम तक जा सकते हैं. X

वाराणसी-प्रयागराज के लिए हेली टूरिज्म की शुरुआतहाइलाइट्सकाशी से प्रयागराज के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हुई.हेलीकॉप्टर सेवा का किराया 35 से 42 हजार रुपये प्रति व्यक्ति.अयोध्या, चित्रकूट और नैमिष आरण्य के लिए भी बुकिंग उपलब्ध.वाराणसी : महाकुंभ में भारी भीड़ के बीच अब धर्म नगरी काशी से संगम नगरी प्रयागराज के लिए हेली टूरिज्म की शुरुआत हो गई है. अब महज 40 मिनट में श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से वाराणसी से प्रयागराज जा सकेंगे. इसके लिए सेवाएं शुरू हो गई हैं. यूपी इको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड और फ्लाई ओला के सहयोग से श्रद्धालुओं के लिए इस सेवा की शुरुआत हुई है.

हेली सेवा के लिए ऑनलाइन टिकट भी बुक किया जा रहा है. www.upecoboard.in पर जाकर श्रद्धालु इसके लिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. इसके लिए प्रति व्यक्ति 35 से 42 हजार रुपये तक खर्च करना होगा. काशी आने वाले लोग इस सुविधा का फायदा भी ले सकते हैं.

जानें कितना करना पड़ेगा खर्चसिर्फ प्रयागराज ही नहीं, बल्कि अयोध्या, चित्रकूट और नैमिष आरण्य के लिए पर्यटक हेली सेवा के लिए बुकिंग कर सकते हैं. जानकारी के अनुसार प्रयागराज से वाराणसी और चित्रकूट के लिए 78 हजार रुपये का किराया तय किया गया है. इसके अलावा प्रयागराज से अयोध्या के लिए 1 लाख 3 हजार रुपए किराया रखा गया है.

पर्यटकों को मिलेगा नया अनुभवजानकारी के अनुसार, वाराणसी एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए अब तक 30 से ज्यादा श्रद्धालु इस सेवा का लाभ उठा चुके हैं. जीएसटी के साथ प्रति व्यक्ति का किराया 42 हजार रुपए तय किया गया है .वाराणसी टूरिज्म एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने बताया कि इस सेवा से काशी, अयोध्या आने वाले पर्यटकों को नया अनुभव होगा और पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा. बताते चलें कि हेली टूरिज्म के लिए वाराणसी के नमो घाट पर भी हैलीपैड बनाए गए हैं.
Location :Varanasi,Uttar PradeshFirst Published :February 14, 2025, 17:23 ISThomeuttar-pradeshसड़क जाम की टेंशन खत्म, काशी से प्रयागराज तक हेलीकॉप्टर से करें सफर

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshOct 19, 2025

ना जमीन, ना दुकान… फिर भी मिट्टी में रचा रोशनी का संसार, ६० की उम्र में भी राम सुमेर चमक रहा ‘मिट्टी के दीयों’ का कारोबार

उत्तर प्रदेश के अमेठी में रहने वाले 60 वर्षीय राम सुमेर प्रजापति ने अपने जीवन को मिट्टी के…

VHP demands Delhi be renamed 'Indraprastha,' writes to minister Kapil Mishra
Top StoriesOct 19, 2025

विहिप ने दिल्ली का नाम ‘इंद्रप्रस्थ’ करने की मांग की, मंत्री कपिल मिश्रा को पत्र लिखा

दिल्ली का नाम बदलकर ‘इंद्रप्रस्थ’ रखा जाए: विश्व हिंदू परिषद विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को दिल्ली का…

Scroll to Top