Uttar Pradesh

सड़क हादसा: डिवाइडर से टकराकर पलटा वाहन, आग लगने से दो लोग जिंदा जले



गाजियाबाद. गाजियाबाद में बुधवार को सड़क पर डिवाइडर से टकराकर एक वाहन के पलट जाने और उसमें आग लग जाने से दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान सविता (22) एवं चंद्रप्रकाश (35) के रूप में हुई है. सहायक पुलिस अधीक्षक आकाश पटेल ने कहा, ‘‘ यह वाहन दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस पर हरिद्वार से दिल्ली जा रहा था, तभी चालक कथित रूप से उसपर नियंत्रण खो बैठा. वाहन डिवाइडर से टकरा फिसल गया एवं उसमें आग लग गई.’’
पुलिस के अनुसार सविता एवं प्रकाश की जलकर मौत हो गयी जबकि अन्य वाहन से निकलने में कामयाब हुए. घायलों को अस्पताल ले जाया गया एवं पुलिस घटना की जांच कर रही है. सर्कल ऑफिसर आकाश पटेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी के पलटने के बाद उसमें आग लगी। दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हुई है, कुल 6 लोग सवार थे. 4 लोगों को अस्पताल भिजवाया गया है. प्रथम दृष्टया जो बात सामने आ रही है वह यह है कि इन्होंने एक वाहन को बचाने के लिए गाड़ी मोड़ी थी जिसके चलते हादसा हुआ.
दिल्ली के शालीमार बाग में खड़े ट्रक से टकराई कार, युवक की मौत 
उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शालीमार बाग इलाके में बीते मंगलवार को एक ट्रक और कार की भीषण टक्कर हो गई थी. हादसे में 31 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि उसका चालक घायल हो गया. स्थानीय थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान दीपक गुलाटी के तौर पर की गई है और उसके वाहन चालक राजा उर्फ शहजाद (38) को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने कहा कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के ट्रक के भीतर कोई मौजूद नहीं था और उसका टायर पंचर होने के कारण ट्रक सड़क पर खड़ा किया गया था. पुलिस के अनुसार, उत्तम नगर के निवासी गुलाटी अपने ड्राइवर राजा के साथ सब्जी मंडी जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Ghaziabad News, Road accidentFIRST PUBLISHED : May 25, 2022, 23:08 IST



Source link

You Missed

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान
Uttar PradeshNov 6, 2025

सहारनपुर की वुड कार्विंग नक्काशी! शिवालिक की गोद से उठी कला, जिसने दुनिया में गढ़ी अपनी पहचान

सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी: भारत की सांस्कृतिक धरोहरों में सहारनपुर की वुड कार्विंग कला एक अनमोल धरोहर…

authorimg
Uttar PradeshNov 6, 2025

आज का वृषभ राशिफल: बिजनेस में मुनाफा, शेयर बाजार में करें निवेश, लव लाइफ में मिठास, जानें वृषभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा गुरुवार।

वृषभ राशि वालों के लिए गुरुवार का दिन बिजनेस, करियर और लव लाइफ के लिहाज से कैसा रहेगा,…

Scroll to Top