Health

sadhguru suggest home remedy to boost immunity instantly | सद्गुरु ने बताया इम्यूनिटी बढ़ाने का रामबाण तरीका, शहद के साथ मिलाकर खाना होगा ये 2 चीज



बीमारियों से कौन नहीं बचना चाहता है. लेकिन इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण ऐसा हो पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. ऐसे में व्यक्ति ने केवल जल्दी-जल्दी बीमार पड़ता है. बल्कि उसका जीवनकाल भी प्रभावित होता है. 
इसलिए एक हेल्दी लाइफ के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. यह आप बहुत आसानी से नेचुरल और घर में मौजूद चीजों से कर सकते हैं. सद्गुरु भी इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए एक ऐसे ही घरेलू नुस्खे को करने की हिदायत देते हैं.इन चीजों से तैयार करें इम्यूनिटी बूस्टर
शहदआंवलाकुटी हुई काली मिर्च
ऐसे तैयार करें इम्यूनिटी की दवा
नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर तैयार करने के लिए सबसे पहले शहद में आंवला और काली मिर्च को रातभर के लिए भिगोकर छोड़ दें. 
रोज ऐसे करें सेवन
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए शहद, आंवला और काली मिर्च के मिश्रण को हर दिन तीन चम्मच खाएं. बेहतर रिजल्ट के लिए खाली पेट इस इसका सेवन ज्यादा अच्छा होता है.
शहद, आंवला और काली मिर्च ही क्यों
 शहद –  इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीमाइक्रोबियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होता है जो इसे श्वसन तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद बनाता है.आंवला-  इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो कि बॉडी को बीमारी से रिकवर में तेजी से मदद करने के लिए जाना जाता है.काली मिर्च-  काली मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो बॉडी को डिटॉक्स करके बीमारी से दूर रखता है.
तीनों के मिश्रण से होगा ये फायदा भी
यदि आप नियमित शहद, आंवला और काली मिर्च के मिश्रण का सेवन करते हैं, तो इससे आपको मजबूत इम्यूनिटी के साथ बेहतर ब्लड सर्कुलेशन, दिल की बीमारियों और हाई कोलेस्ट्रॉल से बचाव भी मिलता है.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top