साढ़े साती से हैं परेशान? यहां दर्शन मात्र से कट जाते हैं सारे दुख-दर्द, जानिए इस चमत्कारी शनि मंदिर की खासियत!

admin

बक्सर से नाता, कई कांड में नाम! कौन था चंदन, जिसका हॉस्पिटल में हुआ मर्डर?

Last Updated:July 17, 2025, 11:34 ISTShani Dosh Nivaran Mandir: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में स्थित है एक ऐसा चमत्कारी शनिदेव मंदिर, जिसे लेकर लोगों की अटूट आस्था है. मान्यता है कि यहां सिर्फ दर्शन भर से जीवन की हर परेशानी, दुख-दर्द और शनि दोष दू…और पढ़ेंहाइलाइट्सगोंडा के इटियाथोक में शनिदेव मंदिर स्थित है.शनिदेव को सरसों का तेल, काले तिल, नींबू और फूल चढ़ाए जाते हैं.शनिदेव के दर्शन से साढ़ेसाती और ढैय्या की परेशानियां दूर होती हैं.Shani Dev Mandir: गोंडा ज़िले का एक गांव, जहां लोग सिर्फ पूजा करने नहीं बल्कि अपने जीवन की मुश्किलें दूर करने आते हैं. यूपी के गोंडा जिले के इटियाथोक ब्लॉक में स्थित शनिदेव मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां दर्शन मात्र से ही सारे दुख-दर्द और परेशानियां दूर हो जाती हैं. यही वजह है कि दूर-दराज़ से भक्त यहां शनिवार को विशेष रूप से दर्शन के लिए आते हैं.

क्यों है यह मंदिर इतना खासमंदिर के महंत बांपती महाराज के अनुसार, यह कोई सामान्य मंदिर नहीं है. यहां स्वयं शनिदेव विराजमान हैं. हिंदू धर्म में शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता है. मान्यता है कि वे हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. अगर कोई अच्छे कर्म करता है तो उसे शुभ फल मिलता है और अगर कोई गलत कार्य करता है तो शनिदेव उसे दंड भी जरूर देते हैं.

साढ़ेसाती या शनि दोष से राहत
महंत बताते हैं कि अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में साढ़ेसाती, ढैय्या या शनि की दशा चल रही हो, तो उसको यहां आकर शनिदेव की पूजा अर्चना जरूर करनी चाहिए. इस मंदिर में दर्शन करने और पूजा करने से शनि दशा से राहत मिलती है. श्रद्धालु शनिदेव को सरसों का तेल, काले तिल, नींबू और फूल अर्पित करते हैं. कहा जाता है कि यह सब चीज़ें शनिदेव को प्रिय हैं और इन्हें चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं.

कहां है यह चमत्कारी मंदिरयह प्रसिद्ध शनिदेव मंदिर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के इटियाथोक विकासखंड में स्थित है. यहां हर शनिवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जुट जाती है. पूजा-पाठ, ध्यान और भजन-कीर्तन के साथ पूरा माहौल आध्यात्मिक और शांतिपूर्ण हो जाता है.

भक्तों की मान्यता और अनुभव
मंदिर में दर्शन करने आने वाले कई भक्तों का कहना है कि जब वे अपने जीवन में किसी गंभीर समस्या या मानसिक तनाव से जूझ रहे थे, तो इस मंदिर में आकर उन्हें मानसिक शांति और समाधान मिला. कुछ भक्तों ने तो यह भी बताया कि शनिदेव की कृपा से उन्हें नौकरी, व्यापार या पारिवारिक जीवन से जुड़ी समस्याओं से मुक्ति मिली है.
यह भी पढ़ें: पचास हजार साल पुराना है यह शिवलिंग, खुद जमीन से प्रकट हुए थे भोलेनाथ! अद्भुत है मान्यता

अब यह मंदिर सिर्फ पूजा-पाठ का स्थान नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक केंद्र बन चुका है. यहां रोज़ाना और विशेषकर शनिवार को आने वाले भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंदिर का वातावरण इतना शांत और ऊर्जा से भरपूर होता है कि यहां कुछ पल बिताकर ही मन को सुकून मिल जाता है. गोंडा जिले के धार्मिक स्थलों में यह शनिदेव मंदिर अब एक प्रमुख आकर्षण बन गया है. लोग इसे सिर्फ आस्था का नहीं, बल्कि शांति, समाधान और विश्वास का केंद्र मानते हैं.Location :Gonda,Uttar Pradeshhomedharmसाढ़े साती से हैं परेशान?इस मंदिर में दर्शन मात्र से कट जाते हैं सारे दुख-दर्द

Source link