Sports

Sachin Tendulkar will not play the road safety tournament due to Non-Payment| सचिन तेंदुलकर के साथ हुआ धोखा, अब मास्टर-ब्लास्टर ने उठाया ये बड़ा कदम



नई दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज’ टूर्नामेंट के दूसरे चरण का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि कई प्रतिभागी खिलाड़ियों ने पहले सत्र में बकाया राशि की शिकायत की है. इस टूर्नामेंट में संन्यास ले चुके अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. बता दें कि तेंदुलकर ने पहले ही रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में खेलने से मना कर दिया था, लेकिन इसके पीछे वजह अब साफ हुई है.
पहले टूर्नामेंट में नहीं हुआ भुगतान
पहले चरण का खिताब जीत चुकी ‘इंडिया लीजेंड्स’ के लिए खेल चुके तेंदुलकर को भी पहले सत्र के लिए पूरा भुगतान नहीं मिला है और उन्होंने अब इस परियोजना से खुद को पूरी तरह से अलग करने का फैसला किया है. बांग्लादेश मीडिया में खबरें आयी हैं कि देश के काफी शीर्ष पूर्व खिलाड़ियों को भी अभी तक पहले सत्र का कोई भुगतान नहीं किया गया है जिनमें खालिद महमूद सुजोन, खालिद मशूद पायलट, मेहराब हुसैन, राजिन सालेह, हन्नान सरकार और नफीस इकबाल शामिल हैं.
दुबई में होने वाले टूर्नामेंट से हुए बाहर
तेंदुलकर टूर्नामेंट के पहले चरण के ‘ब्रांड दूत’ भी थे और सुनील गावस्कर प्रतियोगिता के आयुक्त थे. इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘सचिन इस ‘रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज’ सत्र का हिस्सा नहीं होंगे. टूर्नामेंट संयुक्त अरब अमीरात में एक से 19 मार्च तक होगा लेकिन सचिन किसी भी तरीके से इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे.’ यह पूछने पर कि क्या आयोजकों द्वारा तेंदुलकर को भुगतान नहीं किया गया है तो सूत्र ने इसकी पुष्टि की.
सूत्र ने कहा, ‘हां, सचिन उन कई क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्हें आयोजकों द्वारा भुगतान नहीं किया गया है. अगर कोई जानकारी लेनी है तो रवि गायकवाड़ से संपर्क करना चाहिए जो इसके मुख्य आयोजक थे.’ वर्ष 2020 में हुए टूर्नामेंट के लिये प्रत्येक खिलाड़ी को करार करने के बाद 10 प्रतिशत राशि दी गई थी जिसके बाद 25 फरवरी 2021 तक 40 प्रतिशत राशि दी जानी थी जबकि बची हुई 50 प्रतिशत राशि का भुगतान 31 मार्च 2021 तक किया जाना था. गायकवाड़ से भुगतान में कथित देरी पर बयान के लिए लगातार संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन उन्होंने न तो फोन का और न ही संदेशों का जवाब दिया.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 21, 2025

नेशनल कन्वेंशन ऑन क्वालिटी कॉन्सेप्ट्स : ग्रेटर नोएडा में जुटेंगे देशभर के 12 हजार विशेषज्ञ, पेश करेंगे 2200 केस प्रेजेंटेशन

Last Updated:December 21, 2025, 15:53 ISTGreater Noida News : ग्रेटर नोएडा के जीएल बजाज कॉलेज में क्वालिटी सर्कल…

Scroll to Top