India vs New Zealand: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाना है. इस मैच पर विश्वभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें रहने वाली हैं. टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली का इस टूर्नामेंट में लगातार बल्ला बोल रहा है. कोहली के बल्ले से 2 शतक निकल चुके हैं. सेमीफाइनल मैच में कोहली के पास दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम करने का शानदार मौका होगा.
2019 का हिसाब चुकता करने उतरेगा भारतटीम इंडिया ने लीग मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर वर्ल्ड कप में 20 साल से लगातार हार का सिलसिला तोड़ा. अब बारी है सेमीफाइनल मैच में 2019 का हिसाब बराबर करने की. दरअसल, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड से भारत को हराकर खिताब जीतने का सपना तोड़ा था. उस समय टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास इसका बदला लेने का सुनहरा मौका है. बता दें कि मेजबान इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अब तक लगातार 9 मैच जीतकर अजेय रही है.
शतकों का अर्धशतक बनाएंगे कोहली!
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी जड़कर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतकों की बराबरी कर ली थी. अब उनके पास इसको तोड़ने का शानदार मौका है. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतक जड़कर ODI में सबसे ज्यादा शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. बता दें कि कोहली टूर्नामेंट में बेहद ही घातक फॉर्म में चल रहे हैं. वह अब तक सीजन में सबसे ज्यादा 594 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बल्ले से 2 शतक निकल चुके हैं. कोहली के पास सचिन का एक और महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.
इस महारिकॉर्ड को तोड़ने के करीब
विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 9 मैचों में 594 रन बनाए हैं. वह एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं. यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर(673 रन) के नाम है जो 2003 वर्ल्ड कप में बनाया था. कोहली को इसके लिए सिर्फ 80 रनों की दरकार है. वह 80 रन बनाते ही वर्ल्ड कप इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक के साथ 648 रन बनाए थे.



Source link