Sports

sachin tendulkar two world records on the target of kohli can do a big miracle in world cup semi finals ind nz | World Cup 2023: विराट कोहली के निशाने पर सचिन के दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, सेमीफाइनल में कर सकते हैं बड़ा करिश्मा



India vs New Zealand: वर्ल्ड कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच न्यूजीलैंड और भारत के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 15 नवंबर को खेला जाना है. इस मैच पर विश्वभर के क्रिकेट फैंस की निगाहें रहने वाली हैं. टीम इंडिया के रन मशीन विराट कोहली का इस टूर्नामेंट में लगातार बल्ला बोल रहा है. कोहली के बल्ले से 2 शतक निकल चुके हैं. सेमीफाइनल मैच में कोहली के पास दो बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड नाम करने का शानदार मौका होगा.
2019 का हिसाब चुकता करने उतरेगा भारतटीम इंडिया ने लीग मैच में न्यूजीलैंड को मात देकर वर्ल्ड कप में 20 साल से लगातार हार का सिलसिला तोड़ा. अब बारी है सेमीफाइनल मैच में 2019 का हिसाब बराबर करने की. दरअसल, 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड से भारत को हराकर खिताब जीतने का सपना तोड़ा था. उस समय टीम की कप्तानी विराट कोहली के हाथों में थी. अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के पास इसका बदला लेने का सुनहरा मौका है. बता दें कि मेजबान इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अब तक लगातार 9 मैच जीतकर अजेय रही है.
शतकों का अर्धशतक बनाएंगे कोहली!
विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी जड़कर सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा 49 शतकों की बराबरी कर ली थी. अब उनके पास इसको तोड़ने का शानदार मौका है. कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में शतक जड़कर ODI में सबसे ज्यादा शतकों के वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं. बता दें कि कोहली टूर्नामेंट में बेहद ही घातक फॉर्म में चल रहे हैं. वह अब तक सीजन में सबसे ज्यादा 594 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनके बल्ले से 2 शतक निकल चुके हैं. कोहली के पास सचिन का एक और महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.
इस महारिकॉर्ड को तोड़ने के करीब
विराट कोहली सचिन तेंदुलकर का एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक 9 मैचों में 594 रन बनाए हैं. वह एक वर्ल्ड कप सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं. यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर(673 रन) के नाम है जो 2003 वर्ल्ड कप में बनाया था. कोहली को इसके लिए सिर्फ 80 रनों की दरकार है. वह 80 रन बनाते ही वर्ल्ड कप इतिहास के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. इस लिस्ट में रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं. रोहित ने 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक के साथ 648 रन बनाए थे.



Source link

You Missed

SC seeks responses of Centre, NTCA on PIL alleging organised tiger poaching, illegal wildlife racket
Top StoriesSep 18, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और NTCA से पीआईएल में आरोपित संगठित बाघ शिकार और अवैध वन्य जीवन रैकेट के मामले में जवाब मांगे हैं ।

नई दिल्ली: सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र, राष्ट्रीय तीर्थ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) और अन्यों से एक पीआईएल…

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top