Sports

sachin tendulkar tweet after glenn maxwell hits unbelievable double century against afghanistan world cup 2023 | AUS vs AFG: ‘मैंने अपने पूरे जीवन में…’ मैक्सवेल की पारी देख सचिन भी रह गए हक्के-बक्के! दिया ऐसा रिएक्शन



Sachin Tendulkar Tweet: ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने पूरी दुनिया को अपना मुरीद बना लिया है. अफगानिस्तान के खिलफ मैच में एक टांग पर बल्लेबाजी करते हुए 201 रन की नॉटआउट मैच विनिंग पारी खेली. इस पर महान सचिन तेंदुलकर ने भी अपना रिएक्शन दिया है. सचिन तेंदुलकर ने उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं. मैक्सवेल की इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में एंट्री दिला दी.
मैक्सवेल का तूफानी दोहरा शतक
अफगानिस्तान से मिले 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 91 रन पर 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. स्टेडियम में बैठे फैंस से लेकर खिलाड़ियों तक को यह विश्वास हो गया था कि अब कुछ ओवर में मैच अफगानिस्तान अपने नाम कर लेगा. लेकिन किसने सोचा था कि मैक्सवेल का ऐसा तूफान आएगा, जो जीत की दास्तान लिख देगा. क्रैंप्स से जूझते हुए, दर्द से कराहते हुए, लंगड़ाते हुए, मैदान पर गिरते हुए. मैक्सवेल को फैंस और खिलाड़ियों ने तकलीफ में देखा लेकिन उन्होंने कुछ और ही ठान रखी थी. वन मैन आर्मी की तरह उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में नामुमकिन सी लग रही जीत दिला दी और वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल का टिकट दिलाया. मैक्सवेल ने 128 गेंदों में नाबाद दोहरा शतक जड़ते हुए 201 रन बनाए. इसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इस पारी के दम पर अफगानिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की.
सचिन ने किया ट्वीट
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट हुए लिखा, ‘इब्राहिम जादरान ने एक बेहतरीन पारी खेली जिससे अफगानिस्तान ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया. टीम ने अच्छी शुरुआत की और 70 ओवर तक अच्छा क्रिकेट खेला. लेकिन अगले 25 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल पासा पलटने के लिए काफी थे.’ मैक्सवेल की बल्लेबाजी पर आगे सचिन ने कहा, ‘ मैक्स प्रेशर से लेकर मैक्स परफॉरमेंस तक! यह मेरे जीवन की सबसे बेस्ट पारी है जो मैंने अब तक देखी है.’
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 7, 2023
चौथे स्पॉट के लिए इन टीमों में जंग
सेमीफाइनल के लिए अब एक जगह बची है. भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टॉप-4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है. वहीं, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चौथे पायदान पर रहने की रेस लगी हुई है. तीनों टीमों के 8-8 अंक हैं और 1-1 मैच बचा हुआ है.



Source link

You Missed

Rana Daggubati’s Spirit Media makes Hindi debut with Manoj Bajpayee starrer; unveils five-film slate
EntertainmentNov 5, 2025

रणवीर सिंह की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियो के साथ सहयोग करेगी राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया; मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म के साथ हिंदी में डेब्यू करेगी

कान्हा जैसी फिल्मों के साथ-साथ हमारे द्वारा समर्थन दिए जा रहे अन्य फिल्मों के निर्माण में भी हमें…

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top