Sports

sachin tendulkar tweet after glenn maxwell hits unbelievable double century against afghanistan world cup 2023 | AUS vs AFG: ‘मैंने अपने पूरे जीवन में…’ मैक्सवेल की पारी देख सचिन भी रह गए हक्के-बक्के! दिया ऐसा रिएक्शन



Sachin Tendulkar Tweet: ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने पूरी दुनिया को अपना मुरीद बना लिया है. अफगानिस्तान के खिलफ मैच में एक टांग पर बल्लेबाजी करते हुए 201 रन की नॉटआउट मैच विनिंग पारी खेली. इस पर महान सचिन तेंदुलकर ने भी अपना रिएक्शन दिया है. सचिन तेंदुलकर ने उनकी तारीफ में जमकर कसीदे पढ़े हैं. मैक्सवेल की इस पारी ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में एंट्री दिला दी.
मैक्सवेल का तूफानी दोहरा शतक
अफगानिस्तान से मिले 292 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 91 रन पर 7 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. स्टेडियम में बैठे फैंस से लेकर खिलाड़ियों तक को यह विश्वास हो गया था कि अब कुछ ओवर में मैच अफगानिस्तान अपने नाम कर लेगा. लेकिन किसने सोचा था कि मैक्सवेल का ऐसा तूफान आएगा, जो जीत की दास्तान लिख देगा. क्रैंप्स से जूझते हुए, दर्द से कराहते हुए, लंगड़ाते हुए, मैदान पर गिरते हुए. मैक्सवेल को फैंस और खिलाड़ियों ने तकलीफ में देखा लेकिन उन्होंने कुछ और ही ठान रखी थी. वन मैन आर्मी की तरह उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को इस मैच में नामुमकिन सी लग रही जीत दिला दी और वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल का टिकट दिलाया. मैक्सवेल ने 128 गेंदों में नाबाद दोहरा शतक जड़ते हुए 201 रन बनाए. इसमें 21 चौके और 10 छक्के शामिल थे. इस पारी के दम पर अफगानिस्तान पर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से जीत दर्ज की.
सचिन ने किया ट्वीट
दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट हुए लिखा, ‘इब्राहिम जादरान ने एक बेहतरीन पारी खेली जिससे अफगानिस्तान ने एक अच्छा स्कोर खड़ा किया. टीम ने अच्छी शुरुआत की और 70 ओवर तक अच्छा क्रिकेट खेला. लेकिन अगले 25 ओवर में ग्लेन मैक्सवेल पासा पलटने के लिए काफी थे.’ मैक्सवेल की बल्लेबाजी पर आगे सचिन ने कहा, ‘ मैक्स प्रेशर से लेकर मैक्स परफॉरमेंस तक! यह मेरे जीवन की सबसे बेस्ट पारी है जो मैंने अब तक देखी है.’
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 7, 2023
चौथे स्पॉट के लिए इन टीमों में जंग
सेमीफाइनल के लिए अब एक जगह बची है. भारत, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका टॉप-4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है. वहीं, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच चौथे पायदान पर रहने की रेस लगी हुई है. तीनों टीमों के 8-8 अंक हैं और 1-1 मैच बचा हुआ है.



Source link

You Missed

Amit Shah to BJP workers
Top StoriesSep 18, 2025

Amit Shah to BJP workers

DEHRI-ON-SONE: Union Home Minister Amit Shah on Thursday asked BJP workers in Bihar to expose the INDIA bloc’s…

Indore’s 'dancing cop' in trouble over sending unsolicited messages to woman on social media
Top StoriesSep 18, 2025

इंदौर के ‘नाचते हुए पुलिस अधिकारी’ को सोशल मीडिया पर महिला को अनचाहे मैसेज भेजने के मामले में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक युवती ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उसने आरोप लगाया कि…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे, ब्लड शुगर और सूजन भी रहेंगे कंट्रोल – उत्तर प्रदेश समाचार

सेहत के लिए किसी जादू से कम नहीं है ये फल, खाने से मिलेंगे ढेरों फायदे आजकल के…

Scroll to Top