Sachin Tendulkar Video: वो कहते हैं न…. ना जाने किस रूप में आकर नारायण मिल जाएगा. ऐसा ही कुछ एक शख्स के साथ हुआ. क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने एक फैन से अचानक मिलकर उसका दिन बना दिया. तेंदुलकर ने खुद इसका वीडियो पोस्ट किया है. ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ सचिन तेंदुलकर मैदान पर तो सबके चहेते थे ही, अब वह मैदान से बाहर भी अपने चाहने वालों के दिलों में जगह बना रहे हैं. तेंदुलकर द्वारा पोस्ट की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे तेंदुलकर राह चलते एक फैन को सरप्राइज देते हैं. इस फैन ने तेंदुलकर के नाम की मुंबई इंडियंस वाली जर्सी पहनी हुई थी. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि फैन तेंदुलकर से कहता नजर आ रहा है कि आज अपने भगवान के दर्शन हो गए.
तेंदुलकर ने शेयर किया वीडियो
तेंदुलकर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपने एक राह चलते फैन से गाड़ी रोककर मिलते नजर आ रहे हैं. वीडियो के साथ सचिन ने कैप्शन में लिखा है,’सचिन, तेंदुलकर से मिले. जब मैं लोगों में खुद को लेकर इतना देखता हूं तो मेरा दिल खुशी से भर जाता है. यह लोगों का प्यार है जो जगह-जगह से आता रहता है, जिसकी वजह से जीवन इतना खास है.’
आज मेरे भगवान के दर्शन हो गए…
दरअसल, सचिन तेंदुलकर को राह चलते एक शख्स नजर आता है, जिसने उनके नाम की जर्सी पहनी हुई थी और उस पर ‘आई मिस यू’ लिखा हुआ था. यह देखकर तेंदुलकर ने अपनी कार स्कूटी चलाकर ले जा रहे इस फैन के पास जाकर रोकी. इसके बाद सचिन कहते हैं, ‘एयरपोर्ट कैसे जाना है…’ जैसे ही शख्स सचिन की तरफ देखता है, देखता ही रह जाता है. तेंदुलकर इस फैन के साथ वहीं रुककर कुछ पल बातचीत करते हैं. इस दौरान सचिन ने कहा, ‘मैंने आपका टी शर्ट देखा, इसलिए हमने आपको रोका.’ फैन कहता है, ‘विश्वास नहीं हो रहा है. थैंक यू गॉड.’ तेंदुलकर फैन से हाथ मिलाते हैं. फैन तेंदुलकर को उनके कुछ पुराने फोटोज और अपनी डायरी देता है, जिसमें तेंदुलकर की कई सारी तस्वीरें होती हैं. तेंदुलकर ऑटोग्राफ भी देते हैं. इस दौरान फैन सचिन के साथ एक वीडियो रिकॉर्ड भी करता है, जिसमें कहा, ‘आज मुझे अपने भगवान के दर्शन हो गए, आज का दिन मेरे लिए बहुत अच्छा रहा.’ अंत में सचिन बाय कह कर चले जाते हैं.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 1, 2024
फैंस कर रहे पसंद
ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल जरूर हो रहा है, लेकिन कुछ सोशल यूजर्स कह रहे हैं कि तेंदुलकर ने अपने फैन को सरप्राइज दिया है. वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है जैसे मल्टी कैमरे से शूट किया गया है. हालांकि, वीडियो बेहद शानदार है, सचिन के प्रशंसक इसे खूब पसंद कर रहे हैं और अपने चाहते दिग्गज क्रिकेट की तारीफों के पुल भी बांध रहे हैं.
Australia detains 7 men in anti-terror raids in wake of Bondi Beach attack
NEWYou can now listen to Fox News articles! Australian police have detained seven men during anti-terror raids in…

