Sports

Sachin tendulkar road trip with son arjun chai masti shared video on social media watch | WATCH: सचिन तेंदुलकर ने अर्जुन से बीच सफर में चाय को पूछा, बेटे ने यूं किया रिएक्ट; Video वायरल



Sachin Tendulkar Video Viral: दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वह फैंस के सामने इसी के जरिए अपनी बात रखते हैं, कभी फोटो तो कभी वीडियो शेयर करते हैं. अब उन्होंने अपना एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वह बीच सफर में कार रोककर चाय का लुत्फ उठा रहे हैं. उनके साथ बेटा अर्जुन तेंदुलकर भी मौजूद है. सचिन इस दौरान अर्जुन से भी चाय के लिए पूछते हैं. इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
सचिन ने अर्जुन से भी पूछा
वीडियो की शुरुआत सचिन एक चाय की दुकान पर जाकर करते हैं. वहां से चाय का कप लेते हैं और साथ में रस. वह इसका लुत्फ उठा रहे होते हैं और कार में मौजूद अर्जुन की तरफ इशारा करके उनसे भी पूछते हैं. अर्जुन जैसे शरमाते हुए अपना चेहरा कार के शीशे के पीछे कर लेते हैं. 
‘चायवाले की तो किस्मत है’ 
49 वर्षीय सचिन के कैप्शन और हैशटैग से पता चलता है कि वह या तो मुंबई से गोवा के लिए जा रहे थे या गोवा से मुंबई के सफर में थे. इस वीडियो क्लिप को अभी तक 9 लाख से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. इसके अलावा 5000 कमेंट्स किए गए हैं. कई लोगों ने तो यहां तक लिखा कि चायवाला भाग्यशाली रहा कि उसकी मुलाकात ‘भगवान’ से हो गई. सचिन को ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ भी कहा जाता है.
 

स्कूल जाती बच्ची से भी मिले
सचिन इस दौरान एक स्कूल जाती बेटी से भी मिले. उनके इस वीडियो में दिख रहा है कि वह एक स्कूल ड्रेस पहने और कंधों पर बैग टांगे एक लड़की से मिल रहे हैं. वह उसकी पीठ भी थपथपाते हैं. बच्ची के साथ उसके अभिभावक भी नजर आ रहे हैं.   
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Gujarat's farm relief triggers anger across political spectrum
Top StoriesNov 8, 2025

गुजरात के किसानों को राहत देने के फैसले ने राजनीतिक विपक्ष के साथ-साथ व्यापक आक्रोश पैदा किया है

अहमदाबाद: गुजरात सरकार का बहुत बड़ा किसानों के लिए 10,000 करोड़ रुपये का कृषि सहायता पैकेज, जो असामान्य…

Scroll to Top