Sports

sachin tendulkar reaction after after india beats south africa in cape town test praises bumrah markram | Sachin Tendulkar: केपटाउन में भारत की जीत पर सचिन ने यूं किया रिएक्ट, इस साउथ अफ्रीकी प्लेयर से हुए इम्प्रेस



Sachin Tendulkar praises Bumrah and Markram: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने गुरुवार को केपटाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बराबर करने पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की धारदार गेंदबाजी को श्रेय देते हुए कहा कि इस तेज गेंदबाज को लगातार सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करने का फायदा मिला. बता दें कि बुमराह ने दूसरी पारी में 13.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 61 रन देकर 6 विकेट झटके, जिससे साउथ अफ्रीका की टीम दूसरी पारी में 176 रन पर सिमट गई. भारत को जीत के लिए महज 79 रन का लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 12 ओवर में हासिल कर लिया. 
इस अफ्रीकी प्लेयर से इम्प्रेस हुए तेंदुलकर क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने हमें दिखाया कि इस तरह के विकेट पर लगातार सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी करना कितना जरूरी है.’ तेंदुलकर ने साथ ही साउथ अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज एडेन मार्करम की भी तारीफ की. बता दें कि मार्करम ने दूसरी पारी में 106 रन बनाकर जुझारू शतक जड़ा, जिससे टीम 176 रन तक पहुंच सकी थी. तेंदुलकर ने लिखा, ‘मार्करम का जज्बा शानदार था, क्योंकि इस तरह की पिच पर आक्रमक होकर खेलना डिफेंस करने से सर्वश्रेष्ठ तरीका है.’ 
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 4, 2024
सहवाग ने भी की तारीफ 
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण को दुनिया का सबसे खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण बताते हुए कहा, ‘आप करो तो चमत्कार, हम करें तो पिच बेकार. 107 ओवर में टेस्ट मैच खत्म. इससे साबित होता है कि अगर तेज गेंदबाजों को पिच से कुछ मदद मिलती है तो हमारा गेंदबाजी आक्रमण काफी खतरनाक है. बुमराह और सिराज शानदार थे और यह 2024 की अच्छी शुरूआत है.’ 
— Virender Sehwag (@virendersehwag) January 4, 2024
दिनेश कार्तिक ने कही ये बात  
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह सीरीज में तीसरा टेस्ट देखना पसंद करते. उन्होंने कहा, ‘इस मैच में इतने कम समय में इतना कुछ हो गया. गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर बल्लेबाजी करना ही सबसे बड़ी परीक्षा होती है. गेंदबाजी में कुछ शानदार प्रदर्शन रहे और मार्करम ने इस मुश्किल पिच पर साहसिक पारी खेली. इस सीरीज में एक और टेस्ट देखना अच्छा होता.’ 
— DK (@DineshKarthik) January 4, 2024
जय शाह ने किया पोस्ट 
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने भारतीय गेंदबाजों के मददगार पिच का फायदा उठाने के लिए प्रशंसा की और रोहित शर्मा के नेतृत्व कौशल की भी सराहना की. उन्होंने कहा, ‘टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बराबर करने के लिए बधाई. हमारे गेंदबाजों ने अनुकूल परिस्थितियों का फायदा उठाया, जिसमें मोहम्मद सिराज ने मैच में सात विकेट लेकर जबरदस्त प्रदर्शन किया.’ उन्होंने बुमराह को लेकर कहा, ‘जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में बेहतरीन गेंदबाजी की और मैच में कुल आठ विकेट झटके. न्यूलैंड्स पर ऐतिहासिक जीत भारत की इस स्टेडियम में पहली जीत है.’ शाह ने कहा, ‘रोहित शर्मा के शानदार नेतृत्व कौशल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने रणनीतिक प्रतिभा से टीम का मार्गदर्शन किया. साथ ही विराट कोहली ने गेंदबाजों द्वारा मंच तैयार करने के बाद इस चुनौतीपूर्ण पिच पर 46 रन की पारी खेलकर अपनी ‘क्लास’ दिखाकर योगदान दिया.’
— Jay Shah (@JayShah) January 4, 2024
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

J&K political leaders, including Mehbooba Mufti, allegedly placed under house arrest
Top StoriesSep 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं, जिनमें मेहबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं, पर घर में ही नजरबंदी का आरोप लगाया गया है।

कश्मीर में एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ जब 5 सितंबर को हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाला एक…

Editors Guild voices 'deep concern' over orders directing media platforms to remove content on Adani Group
Top StoriesSep 18, 2025

एडिटर्स गिल्ड ने एडानी ग्रुप पर प्रकाशित की गई सामग्री हटाने के आदेशों को लेकर ‘गहरी चिंता’ व्यक्त की है

अवाम का सच: पत्रकारों के संघ ने की सरकार की कार्रवाई की निंदा, कहा – स्वतंत्र मीडिया को…

Scroll to Top