Sachin Tendulkar On Jasprit Bumrah: टी20 वर्ल्ड कप 2022 का बिगुल बज चुका है. दर्शकों को रोज ही रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मुकाबला होना है. इसके लिए टीम इंडिया ने कमर कस ली है. भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होकर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं. अब क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने दावा किया है कि बुमराह की कमी टीम इंडिया में एक स्टार गेंदबाज पूरी कर सकता है. आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में.
सचिन तेंदुलकर ने दिया ये बयान
सचिन तेंदुलकर ने पीटीआई से विशेष साक्षात्कार में कहा, ‘बुमराह का नहीं होना बड़ा नुकसान है क्योंकि हमें निश्चित तौर पर एक स्ट्राइक गेंदबाज चाहिए. एक ऐसा वास्तविक तेज गेंदबाज जो बल्लेबाजों पर हावी होकर विकेट ले सके. शमी इसे साबित कर चुका है और वह आदर्श विकल्प नजर आता है.’सचिन तेंदुलकर का मानना है कि जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति टी20 विश्व कप में भारत के लिए बड़ा झटका है लेकिन मोहम्मद शमी अपनी गति और कौशल से उनकी कमी को दूर कर सकते हैं.
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं शमी
मोहम्मद शमी बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वार्म अप मैच में अपने एक ही ओवर में तीन विकेट हासिल किए और सिर्फ चार रन दिए. शमी पारी की शुरुआत में कातिलाना गेंदबाजी करने में माहिर प्लेयर हैं और काफी किफायती साबित होते हैं.
अर्शदीप सिंह के लिए कही ये बात
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर युवा अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी से काफी प्रभावित दिखे. उन्होंने कहा, ‘अर्शदीप ने काफी उम्मीदें जगाई हैं और वह संतुलित गेंदबाज नजर आता है. मैंने उनमें जो कुछ भी देखा मुझे प्रतिबद्ध खिलाड़ी लगा क्योंकि जब आप किसी खिलाड़ी पर गौर करते हैं तो उसकी मानसिकता देखते हैं.’ इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि किसी खास रणनीति के लिए प्रतिबद्ध होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना उसे तैयार करना.
शानदार गेंदबाजी में माहिर
सचिन तेंदुलकर ने आगे बोलते हुए कहा, ‘मुझे यह सबसे अच्छी बात लगी कि यदि अर्शदीप सिंह के पास कोई रणनीति है तो वह उसके प्रति प्रतिबद्ध रहता है और यह इस प्रारूप में बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि बल्लेबाज ढीले और कुछ नए तरह के शॉट खेलते हैं. इसलिए यदि आपकी कोई रणनीति है तो उस पर पूरी तरह अमल करो.’
(इनपुट: भाषा)
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…