Sports

Sachin Tendulkar meets 55 tribal children During Road Safety World Series 2022 | Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने जीत लिया इन 55 नन्हे फैंस का दिल, पहली बार स्टेडियम में मैच देखने का दिया मौका



Sachin Tendulkar meets tribal children: दुनिया के सबसे महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर इस समय रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2022) में इंडिया लीजेंड्स (India Legends) के लिए खेल रहे हैं. सोमवार को इस लीग में इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच मैच खेला गया, लेकिन बारिश के चलते ये मैच पूरा ना हो सका. इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने अपने कुछ खास नन्हे फैंस को मैच देखने के लिए मैदान पर बुलाया था, जो इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है. 
तेंदुलकर ने इन नन्हे फैंस का जीता दिल
महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के 55 आदिवासी बच्चों को इंदौर के होलकर स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स के बीच रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का टी20 मैच देखने के लिए बुलाया था. आमंत्रण परमार्थिक संगठन सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (STF) की पहल के तहत दिया गया. टूर्नामेंट के आयोजकों की जारी प्रेस रिलीज में यह जानकारी दी गई. प्रेस रिलीज के मुताबिक 55 आदिवासी बच्चे अपने जीवन में पहली बार किसी स्टेडियम में इंटरनेशनल स्तर का क्रिकेट मैच के गवाह बनने पहुंचे थे.
बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच
हालांकि, ये मैच बारिश के कारण बाधित हुआ, बाद में भीगे मैदान की स्थिति देखकर मुकाबला बिना किसी नतीजे के रद्द कर दिया गया. बारिश की शुरुआत से पहले, मुकाबले में कुछ देर बल्लेबाजी कर सके इंडिया लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ होलकर स्टेडियम का चक्कर लगाते हुए करीब 20,000 दर्शकों को धन्यवाद दिया जो आखिरी पल तक मैच बहाल होने की उम्मीद लगाए बैठे थे.
सचिन ने बच्चों से की खास मुलाकात
प्रेस रिलीज में बताया गया कि इंडिया लीजेंड्स के कप्तान के रूप में मैच खेलने के लिए होलकर स्टेडियम के मैदान पर उतरने से पहले, तेंदुलकर ने इन बच्चों के साथ संवाद किया और उनसे जीवन में अपने कुछ सिद्धांतों के बारे में चर्चा की. तेंदुलकर ने बच्चों से कहा, ‘जीवन चुनौतियों से भरा है, लेकिन जो व्यक्ति जीवन में सभी चुनौतियों का समाधान ढूंढता है, वही असली विजेता होता है.’ एसटीएफ के माध्यम से तेंदुलकर मध्यप्रदेश के दूर-दराज के कुछ इलाकों में आदिवासी बच्चों की बेहतरी के लिए विनायक लोहानी के परिवार फाउंडेशन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Zohran Mamdani becomes NYC's first Muslim mayor amid global reactions
WorldnewsNov 6, 2025

ज़ोहरन मामदानी न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने हैं; वैश्विक प्रतिक्रियाओं के बीच

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर बने ज़ोहरान मामदानी की ऐतिहासिक जीत ने दुनिया भर में प्रतिक्रियाएं उत्पन्न…

Scroll to Top