Sports

Sachin Tendulkar Last Odi Vs Pakistan Virat Kohli Scores 183 Runs Made It Special | जिस मैच में सचिन ने लिया संन्यास उसी में विराट ने रचा था इतिहास, जानिए क्या थी कहानी



नई दिल्ली: क्रिकेट जगत में सचिन तेंदुलकर को भगवान का दर्जा दिया जाता है. क्रिकेट के फैंस के लिए 18 मार्च का दिन बेहद खास है. 16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन ने अपना आखिरी वनडे मैच इसी तारिख को बांग्लादेश के मीरपुर में खेला था. ये मुकाबला सचिन ने अपने चिर- प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा ही सभी को रोमांचित कर देता है. ये मैच तो इसलिए भी रोमांचक था क्योंकि ये सचिन का आखिरी वनडे मैच था. इस मैच को विराट ने सचिन के लिए खास बनाया वो कैसे ये हम आपको बताएंगे.
सचिन का संन्यास, विराट ने रचा इतिहास
सचिन तेंदुलकर के आखिरी वनडे मैच को विराट कोहली ने यादगार बनाया था. विराट ने इस मैच में अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली थी और सचिन को जीत के साथ विदाई दी थी. इस मैच में विराट ने 148 गेंदों पर 183 रन की शानदार पारी खेली थी. टीम इंडिया ने यह मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया था. कोहली ने अपने बल्ले से 22 चौके और एक छक्का लगाया था. सचिन तेंदुलकर ने विराट कोहली के साथ 19 ओवरों में 133 रनों की साझेदारी की थी और अपने आखिरी वनडे को यादगार बनाया था.
आखिरी वनडे में सचिन का धमाल
सचिन तेंदुंलकर के आखिरी मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 6 विकेट पर 329 रनों का स्कोर खड़ा किया था. टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत खराब रही लेकिन सचिन और कोहली ने पारी को संभाला था. इस मैच में सचिन ने अर्धशतकीय पारी खेली थी, 48 गेंदों पर 52 रन बनाए थे जिसमें 5 चौके और एक छक्का शामिल था. यूनिस खान ने कैच लपककर सचिन की अर्धशतकीय पारी का अंत किया था. 
वानखेड़े में खेला आखिरी मैच 
16 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था. वेस्टइंडीज के खिलाफ सचिन ने आखिरी मैच खेला था. ये टेस्ट मैच था इसमें सचिन ने 74 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस मैच में सचिन को एक पारी में ही बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, क्योंकि ये मैच टीम इंडिया ने पारी और 126 रनों से जीता था.
100 शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. सचिन के नाम टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक दर्ज हैं. जहां पहुंचना मौजूदा बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं है. उन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 53.78 की औसत से कुल 15,921 रन बनाए हैं. सचिन ने 463 वनडे मैचों में कुल 18,426 रन जुटाए हैं. मास्टर ब्लास्टर का वनडे में सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 200 रन है और सचिन वनडे की एक पारी में 200 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज थे.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top