नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में हर खिलाड़ी बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करना चाहता है, लेकिन कई रिकॉर्ड्स ऐसे हैं, जिन्हें कोई प्लेयर नहीं बनाना चाहता है. भारतीय खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में अपने खेल से छाप छोड़ी है. आज हम बात करेंगे उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जो सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट हुए हैं.
1. सचिन तेंदुलकर
क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को भगवान का दर्जा प्राप्त है. इस खिलाड़ी ने अपने खेल से बड़े से बड़े गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं हैं. सचिन ने सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़े हैं. दुनिया के हर मैदान पर इस बल्लेबाज ने रन बनाए हैं. सचिन के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. सचिन सबसे ज्यादा 20 बार जीरो पर आउट हुए हैं.
2. जवागल श्रीनाथ
भारत के पूर्व घातक गेंदबाज जवागल श्रीनाथ (Javagal Srinath) की गिनती दुनिया के महानतम गेंदबाजों में होती है. उन्होंने भारत के लिए टेस्ट में 236 विकेट और वनडे में 315 विकेट हासिल किए हैं, ये दिग्गज गेंदबाज सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. श्रीनाथ 19 बार अपने करियर में जीरो पर आउट हुए हैं.
3. अनिल कुंबले
अनिल कुंबले (Anil Kumble) दुनिया के महानतम स्पिनर्स में शुमार है. उन्होंने अपनी गेंदों पर सभी बल्लेबाजों को जमकर नचाया. वह भारत की ओर से टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने के मामले में वह तीसरे नंबर पर हैं. कुंबले 18 बार जीरो पर आउट हुए हैं.
4. युवराज सिंह
भारत के सिक्सर किंग युवराज सिंह (Yuvraj Singh) अपनी तूफानी पारी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के स्टूअर्ट ब्रॉड के ओवर में 6 छक्के जड़े हैं. सबसे ज्यादा जीरो पर आउट होने भारतीय खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर हैं. वह 18 बार जीरो पर आउट हुए हैं.
5 .हरभजन सिंह
हाल ही में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने क्रिकेट से रिटायमेंट लिया है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एकतरफा राज किया है. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है. हरभजन ने अपनी गुगली पर कई धाकड़ बल्लेबाज के विकेट चटकाए हैं, लेकिन ये गेंदबाज 17 बार जीरो पर आउट हुआ है.
IIT Kanpur: Alumni of the 1986 batch of IIT Kanpur donated Rs 11,00,00,000 as Guru Dakshina, facilities for the students studying there will be increased.
Last Updated:December 22, 2025, 23:32 ISTKanpur Latest News : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर के 1986 बैच ने अपनी…

