Sports

Sachin Tendulkar Epic Reply to Shoaib Akhtar Tweet india vs pakistan odi world cup 2023 ahmedabad | WATCH: क्रिकेट के भगवान से पंगा शोएब अख्तर को पड़ा महंगा, LIVE शो में हो गई बेइज्जती!



The Cricket Show, Sachin Tendulkar Epic Reply to Shoaib Akhtar: भारत और पाकिस्तान के बीच किसी भी टूर्नामेंट में, किसी भी मैदान पर मुकाबला हो तो रोमांच चरम पर होता है. फिर अगर आईसीसी वर्ल्ड कप का मंच हो तो फिर ये रोमांच 2 गुना नहीं बल्कि 4 गुना बढ़ जाता है. अहमदाबाद के प्रतिष्ठित नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में ऐसा ही कुछ शनिवार 14 अक्टूबर को देखने को मिला, जब ये दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीम आमने-सामने थीं. इस बीच पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) अपने एक ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गए.
सचिन ने दिया अख्तर को करार जवाब
‘क्रिकेट के भगवान’ कहे जाने वाले महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने शोएब अख्तर को करारा जवाब दिया. दरअसल, शोएब अख्तर ने सचिन को आउट करने वाली एक पुरानी तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘अगर ऐसा कुछ करना है तो ठंड रख.’ सचिन ने इस पर रिप्लाई किया- मेरे दोस्त, आपकी सलाह मानी और सब कुछ ठंडा रखा.’ 
अख्तर से LIVE शो में पूछा सवाल
‘रावलपिंडी एक्सप्रेस’ से मशहूर शोएब अख्तर से जी न्यूज के The Cricket Show में इस ट्वीट को लेकर सवाल पूछ लिया. इस पर अख्तर पहले मुस्कुराने लगे. फिर उन्हें भी महसूस हुआ कि सचिन की हाजिरजवाबी के आगे वह मुश्किल ही टिक सकते हैं, अख्तर ने फिर कहा, ‘असल में मैं एक अभियान कर रहा हूं- ठंड रख. ये सब सचिन भाई ही कर सकते हैं. मैं रिप्लाई करता हूं उनको लेकिन टेक्स्ट मैसेज में, ऐसे ट्विटर पर कुछ नहीं लिखूंगा.’ 

पाकिस्तान को मिली करारी हार
बता दें कि भारतीय टीम ने अहमदाबाद में शनिवार शाम खेले गए वर्ल्ड कप मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी. भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम 42.5 ओवर में 191 रन के स्कोर पर सिमट गई. इसके बाद धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (86) की बेहतरीन पारी की बदौलत टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. रोहित ने 63 गेंदों की अपनी पारी में 6 छक्के और इतने ही चौके जड़े. जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जिन्होंने 19 रन देकर 2 विकेट लिए.



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top