Sports

Sachin Tendulkar buys Lamborghini Urus S know its price and features | 2-3 नहीं… इतने करोड़ की है सचिन तेंदुलकर की नई-नवेली कार, कीमत जानकर लगेगा झटका!



Sachin Tendulkar car collection: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को कार कलेक्शन (Car Collection) करने का बड़ा शौक है. हाल ही में उनके शौक ने कार कलेक्शन में एक और इजाफा किया है. आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar New Car) ने अपने कार कलेक्शन में नए सदस्य लेंबोर्गिनी उरुस एस (Lamborghini Urus S) को शामिल किया है. इस कार को पूरी दुनिया में रईसों द्वारा खूब पसंद किया जाता है क्योंकि इसके फीचर काफी बेहतरीन और कार का लुक भी बेहद खूबसूरत हैं. Lamborghini Urus S की एक्स शो रूम प्राइस 4.18 करोड़ रुपये है. इसका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस भी काफी कमाल है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
क्या है कार की खासियत?एयर सस्पेंशन सिस्टम (Air Suspension System) से लैस लैम्बोर्गिनी उरुस एस (Lamborghini Urus S) में स्पोर्टी बम्पर और कूलिंग वेंट्स के साथ बोनट अटैच दिया गया है. इस एसयूवी (SUV) में फिक्स्ड-कॉइल सेटअप (fixed-coil setup) भी मौजूद है. 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन वाली लैम्बोर्गिनी उरुस एस (Lamborghini Urus S) 666 पीएस की मैक्सिमम पावर और 850 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क पैदा करती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि लैम्बोर्गिनी उरुस एस महज 3.5 सेकंड में 0-100 kmph की स्पीड पर पहुंच जाती है. इस कार की टॉप स्पीड 305kmph है.
कौन सी कारें हैं सचिन के पास?
इससे पहले भी सचिन के पास कई लग्जरी कारें मौजूद थी जिनमें पोर्श 911 टर्बो एस (Porsche 911 Turbo S) और बीएमडब्ल्यू की कई सीरीज जैसे बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज (BMW 7-Series), बीएमडब्ल्यू एक्स5एम (BMW X5M), बीएमडब्ल्यू आई8 (BMW i8) और बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज (BMW 5-Series) शामिल है. आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के पास फरारी भी मौजूद है जिसकी चर्चा अक्सर होती रहती है. बता दें कि हाल ही में IPL 2023 खत्म हुआ है जिसमें मुंबई इंडियंस की ओर से सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी जबरदस्त परफार्मेंस दी थी. हालांकि, अर्जुन को ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला था.



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top