Sports

Sachin Tendulkar big statement on next bcci president india vs australia 1st odi match | IND vs AUS: BCCI के अगले अध्यक्ष बनेंगे सचिन तेंदुलकर? मास्टर ब्लास्टर ने ये जवाब देकर लूट ली महफिल



Sachin Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में अपने एक बयान से सनसनी मचा दी है, जिससे हर कोई हैरान रह गया. सचिन तेंदुलकर से BCCI के अगले अध्यक्ष बनने के बारे में पूछा गया था, जिसके बाद मास्टर ब्लास्टर ने अपने जवाब से महफिल लूट ली. बता दें कि भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है. सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर के दौरान वनडे में 18,426 और टेस्ट में 15,921 रन बनाए हैं.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
मास्टर ब्लास्टर ने लूट ली महफिल
शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव 2023 में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से जब BCCI के अगले अध्यक्ष बनने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिससे हर कोई दंग रह गया. BCCI के अगले अध्यक्ष बनने के सवाल पर सचिन तेंदुलकर ने मजाकिया लहजे में कहा, ‘मैं रोजर बिन्नी और सौरव गांगुली की तरह तेज गेंदबाजी नहीं करता. सौरव गांगुली एक दौरे पर 140 kmph की स्पीड तक गेंदबाजी करने की बात कर रहे थे और बाद में उनकी कमर में तकलीफ आ गई. मैं 140 kmph की स्पीड तक गेंद नहीं फेंकता हूं.’ सचिन तेंदुलकर ने एक तरह से व्यंग्य करते हुए इस सवाल को सिरे से खारिज कर दिया.
पिच विवाद पर दिया बड़ा बयान 
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज खेली गई थी. इस सीरीज के दौरान पिचों को लेकर बड़ा बवाल मचा था. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी पिच विवाद पर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा,  ‘टेस्ट क्रिकेट की बहस ये नहीं होनी चाहिए कि वह कितने दिन तक चला था, लेकिन यह होनी चाहिए कि क्या वह इन्गेंजिंग रहा है या नहीं. जब आप किसी भी दौरे पर जाते हैं तो वह आसान नहीं होता है, मेरे लिए एक जिस पिच पर आप खेल रहे हैं वह काफी जरूरी चीज होती है.’
इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
सचिन ने करियर का पहला इंटरनेशनल मैच नवंबर 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मैच खेले और 15921 रन बनाए. उन्होंने इस फॉर्मेट में 51 शतक जड़े. वहीं, वनडे में 18426 रन बनाए और 49 शतक जड़े. अगर सचिन के ओवर ऑल करियर को देखें तो उन्होंने 24 साल के करियर में 664 मैच खेले हैं और इस दौरान 34357 रन बनाए. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक जड़ने वाले इकलौते बल्लेबाज भी हैं. 
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

MASH liver disease often goes undiagnosed until damage is done, experts say
HealthSep 21, 2025

मैश लीवर रोग अक्सर नुकसान होने से पहले ही अनजाने में छोड़ दिया जाता है, विशेषज्ञ कहते हैं।

वैज्ञानिक ने लिवर रोग के प्रतिकूलन की नई परीक्षा में साझा किया अरुण सान्याल, एमडी, वीसीयू स्ट्राविट्ज-सान्याल लिवर…

JK cement partners with forest department to tackle malnutrition in MP's Panna through Mahua laddus
Top StoriesSep 21, 2025

जेके सीमेंट ने मध्य प्रदेश के पन्ना में महुआ लड्डू के माध्यम से माल न्यूनता को दूर करने के लिए वन विभाग के साथ साझेदारी की है।

JK सीमेंट ने किया महुआ लड्डू के लिए स्थायी बाजार का निर्माण JK सीमेंट ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी…

Scroll to Top