Champions Trophy 2025: विराट कोहली की 84 रनों की पारी की बदौलत भारत ने मंगलवार को दुबई में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में अपना स्थान हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों में 264 रन बनाए थे. इसके जवाब में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम ने 48.1 ओवर में 267 रन बनाकर मैच को जीत लिया. विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 84 रन बनाए. उन्होंने इस मैच में सचिन तेंदुलकर का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
सचिन का ये रिकॉर्ड टूटा
कोहली ने आईसीसी वनडे टूर्मामेंट (वर्ल्ड कप या चैंपियंस ट्रॉफी) में 24वीं बार 50 या उससे अधिक रन की पारी खेली हैं. उन्होंने इस मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया. तेंदुलकर ने 58 पारियों में आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में 23 बार 50 या अधिक रन बनाए थे. कोहली ने 53वीं पारी में ही ऐसा कर दिखाया. उन्होंने तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड तोड़े हैं. अब इस लिस्ट में एक और रिकॉर्ड जुड़ गया है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Record: विराट कोहली ने तोड़ा शिखर धवन का धांसू रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में बन गए भारत के ‘किंग’
ICC वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले खिलाड़ी24 – विराट कोहली (53 पारी)23 – सचिन तेंदुलकर (58 पारी)18 – रोहित शर्मा (42 पारी)17 – कुमार संगकारा (56 पारी)16 – रिकी पोंटिंग (60 पारी)
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट में गजब नौटंकी, जिसे हटाने वाले थे उसी को न्यूजीलैंड दौरे के लिए बना दिया कोच
धवन का रिकॉर्ड भी टूटा
कोहली के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. वह चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट ने इस मामले में अपने पूर्व साथी शिखर धवन को पीछे छोड़ दिया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दुबई में मंगलवार को 40वां रन बनाते ही धवन को पीछे कर दिया. भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज ने चैंपियंस ट्रॉफी में 701 रन बनाए थे. विराट के अब 17 मैचों में 746 रन हो गए हैं.
Messi mania grips Kolkata as Argentine legend kicks off GOAT India Tour
From Kolkata, Messi will fly to Hyderabad, Mumbai and Delhi, where he is expected to meet political leaders,…

