Sports

sachin tendulkar and jay shah share video of 14 year old cricketer mumal mehar | Viral Video: महिला क्रिकेट जगत की नई सनसनी बनकर उभरी ये खिलाड़ी, सचिन से लेकर जय शाह तक हुए दीवाने



Mumal Meher Viral Video: प्रतिभा किसी सुविधा की मोहताज नहीं होती है, वह निखरकर सामने आ ही जाती है. हमने कई खिलाड़ियों की संघर्ष की कहानियां पढ़ी हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर भी राजस्थान की एक 14 साल की लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है. इस लड़की का नाम मूमल मेहर है और इसके घर की हालत. काफी खराब है. लेकिन इस लड़की की बल्लेबाजी को देख हर कोई हैरान रह गया है. इस लड़की के शानदार शॉट के दीवाने बीसीसीआई सचिव जय शाह से लेकर सचिन तेंदुलकर तक हो गए हैं. 
इस लड़की की बल्लेबाजी के दीवाने हुए जय शाह
बाड़मेर जिले के शेरपुरा कानासर गांव की मूमल मेहर (Mumal Meher) आठवीं क्लास में पढ़ती हैं. वह इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है. वायरल वीडियों में वह क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की तरह चौके-छक्के मार रही है. जिसे देखकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी मूमल मेहर की जमकर तारीफ की है. जय शाह ने मूमल मेहर का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘युवा लड़की के क्रिकेट कौशल और खेल के प्रति जुनून से चकित! मुझे यह देखकर खुशी हुई कि महिला क्रिकेट का भविष्य अच्छे हाथों में है. आइए हम अपने युवा एथलीटों को सशक्त बनाने के लिए मिलकर काम करें ताकि वे भविष्य के गेम चेंजर बन सकें!’
 
— Jay Shah (@JayShah) February 14, 2023
सचिन तेंदुलकर ने भी की तारीफ 
दुनिया के सबसे महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) भी इस लड़की की बल्लेबाजी की तारीफ करने से अपने आप को नहीं रोक पाए. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी मूमल मेहर (Mumal Meher) का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘कल ही तो नीलामी हुआ.. और आज मैच भी शुरू? क्या बात है। वास्तव में आपकी बल्लेबाजी का लुत्फ उठाया.’
 
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 14, 2023
मूमल मेहर को मिला क्रिकेट किट
मूमल मेहर (Mumal Meher) के पिता मठार खान किसान हैं. परिवार की इतनी कमाई भी नहीं है कि बेटी को क्रिकेट की सही ट्रेनिंग दिला सकें. लेकिन राजस्थान के नेता सतीश पूनिया ने मूमल मेहर (Mumal Meher) को क्रिकेट किट दिलवा दिया है. सतीश पूनिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आज बहुत खुशी हुई, चौके छक्के मारने वाली बाड़मेर की बेटी मूमल के पास क्रिकेट किट पहुंच गया; बेटी खेलो और आगे बढ़ो, खूब सारी शुभकामनाएं आपको। रणजीत जी और रूपाराम जी को भी साधुवाद कि उन्होंने मेरा आग्रह स्वीकार कर बेटी तक क्रिकेट किट पहुंचाया.’
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे



Source link

You Missed

EC to begin training poll officials in Bengal from Tuesday as part of voter roll revision exercise
Top StoriesSep 16, 2025

चुनाव आयोग बंगाल में मतदाता सूची संशोधन अभियान के हिस्से के रूप में मंगलवार से मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत करेगा

कोलकाता: वेस्ट बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के लिए मतदाता सूची को अद्यतन करने के लिए मतदान…

authorimg
Uttar PradeshSep 16, 2025

गाय-भैंस में अगर दिखाई दे ये लक्षण, तो पशुपालक हो जाएं सावधान, तुरंत करें ये काम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान।

रायबरेली के डॉ इंद्रजीत वर्मा ने गलघोंटू बीमारी के लक्षण, बचाव और टीकाकरण पर जोर दिया रायबरेली :…

Scroll to Top