Uttar Pradesh

Sachin Tendulkar Amitabh Bachchan to Kangana Ranaut reached Ayodhya – News18 हिंदी



सर्वेश श्रीवास्तव/अयोध्या: अयोध्या में प्रभु राम के प्राण प्रतिष्ठा का यज्ञ अनुष्ठान चल रहा है. प्रभु श्रीराम को विराजमान करने के लिए लगातार विधि-विधान से पूजा की जा रही है. रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आज 6 दिन समाप्त हो गए. अब से चंद घंटों बाद यहां रामलला का प्राण प्रतिष्‍ठा उत्‍सव है और उसके बाद रामलला अपने मंदिर में विराजमान होंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी यजमान की भूमिका में नजर आएंगे.

इस मौके पर सियासत से लेकर खेल और अध्यात्म, विज्ञान, कला, उद्योग से जुड़ी तमाम हस्तियों को भी कार्यक्रम में आने का निमंत्रण मिला है. हालांकि, विपक्ष के कई नेताओं ने न्योते को अस्वीकार भी कर दिया है, जिसे लेकर काफी सियासत भी हुई. राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में लगभग 8000 मेहमानों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें से अधिकांश लोग अयोध्या पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम में देशभर की दिग्गज हस्तियों का संगम होगा. अमिताभ बच्चन, रजनीकांत, अक्षय कुमार, मुकेश अंबानी, रतन टाटा, गौतम अदाणी, सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसी हस्तियां इस पावन आयोजन की साक्षी बनेंगी.

सियासत के इन हस्तियों को मिला था निमंत्रणप्राण प्रतिष्‍ठा उत्‍सव में शामिल होने वालों में सियासत की प्रमुख हस्तियां जैसे पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल, पूर्व उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, पूर्व स्पीकर मीरा कुमार, पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन शामिल है. वहीं खेल जगत से सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा, पी.टी.ऊषा, सुनील गावस्कर, सायना नेहवाल, हरभजन सिंह का नाम शामिल है. विज्ञान जगत से के कस्तूरीरंगन, मेट्रो मैन ई.श्रीधरन, शिक्षाविद टी.वी.मोहनदास पई को आमंत्रण दिया गया है.

उद्योग जगत के मेहमानों की सूचीउद्योग जगत के मेहमानों की सूची में मुकेश अंबानी के अलावा उनकी मां कोकिलाबेन, पत्नी नीता, बेटे आकाश व अनंत, बहू श्लोका और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट भी आमंत्रित हैं. वहीं टाटा समूह के चेयरपर्सन एन चंद्रशेखरन और उनकी पत्नी ललिता को भी निमंत्रण भेजा गया है. इनके अलावा इस सूची में अनिल अग्रवाल, हिंदूजा समूह के अशोक हिंदूजा, विप्रो के अजीम प्रेमजी, नूसली वाडिया, टॉरेंट ग्रुप के संस्थापक सुधीर मेहता, जीएमआर समूह के जीएमआर राव और रियल एस्टेट के दिग्गज निरंजन हीरानंदानी को भी निमंत्रण दिया गया है.

फिल्म जगत से इनको मिला मौकाअरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी भी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा संगीत जगत से मशहूर सरोदवादक अमजद अली खान भी इस आयोजन में शामिल होंगे. अजय देवगन, कंगना रणौत, माधुरी दीक्षित और उनके पति श्रीराम नेने, हेमा मालिनी, सनी देओल, अनुपम खेर, मधुर भंडारकर, संजय लीला भंसाली और गायिका श्रेया घोषाल, कैलाश खेर, शंकर महादेवन, अनूप जलोटा, सोनू निगम और अनुराधा पौडवाल को भी प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा गया है.

अधिकांश लोग पहुंचे अयोध्याराम मंदिर ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी प्रमोद मंजूमदार के अनुसार ट्रस्ट द्वारा आमंत्रित किए गए अधिकांश लोग अयोध्या पहुंच गए हैं. कुछ लोग रास्ते में है वह भी कल सुबह 11:00 के पहले पहुंच जाएंगे. सभी अतिथि 11:00 बजे के पहले राम मंदिर परिसर पहुंच जाएंगे.
.Tags: Ayodhya News, Ayodhya ram mandir, Dharma Aastha, Local18, Religion 18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : January 22, 2024, 24:07 IST



Source link

You Missed

Rana Daggubati’s Spirit Media makes Hindi debut with Manoj Bajpayee starrer; unveils five-film slate
EntertainmentNov 5, 2025

रणवीर सिंह की प्रोडक्शन कंपनी ज़ी स्टूडियो के साथ सहयोग करेगी राणा दग्गुबाती की स्पिरिट मीडिया; मनोज बाजपेयी अभिनीत फिल्म के साथ हिंदी में डेब्यू करेगी

कान्हा जैसी फिल्मों के साथ-साथ हमारे द्वारा समर्थन दिए जा रहे अन्य फिल्मों के निर्माण में भी हमें…

Punjab MP Amarinder Warring booked over casteist remarks against late leader Buta Singh
Top StoriesNov 5, 2025

पंजाब सांसद अमरिंदर वारिंग के खिलाफ बीते नेता बुटा सिंह के खिलाफ जातिवादी टिप्पणियों के मामले में केस दर्ज

चंडीगढ़: पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष और लुधियाना से सांसद अमरिंदर सिंह राजा विरिंग के खिलाफ ‘जातिवादी टिप्पणियों’ के…

Scroll to Top