जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर यात्री से की तलाशी और पूछा, क्या है इसमें, बोला- पूजा का सामान, नीचे रखते ही कबाड़ा हो गया
लखनऊ। फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखते हुए जीआरपी रेलवे स्टेशनों पर तलाशी अभियान चला रही थी। एंट्री और एग्जिट गेट पर सख्ती से नजर रखी जा रही थी। उसी दौरान प्लेटफार्म नंबर छह पर एक यात्री बड़ा सा थैला लेकर जा रहा था। जीआरपी को शक हुआ, उसने यात्री को रोककर पूछा, क्या है इसमें, उसने बताया कि पूजा का सामान। उसके हावभाव से शह और गहराया, जमीन में रखने को कहा, जैसी ही नीचे उतारकर रखा। सच सामने आ गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जीआरपी सुरक्षा को मद्देनजर ट्रेनों व रेलवे स्टेशनरों पर लूटपाट व बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रहा है। इसी के तहत जीआरपी सीतापुर के नेतृत्व में गठित टीम सीतापुर में गश्त कर रही थी। इसी दौरान एक यात्री भारी बैग कंधे पर रखे हुए प्लेटफार्म पर टहल रहा था। जीआरपी ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह अनसुना करके आगे बढ़ने लगा। दोबारा से जीआरपी ने आवाज दी और दौड़कर उसे रोका। उससे पूछताछ शुरू की। उसने अपना नाम दिलखुश निवासी बैजनाथपुर जिला सहरसा बताया। उससे पूछा गया कि थैले में क्या है, फेस्टिवल सीजन को देखते हुए उसने बताया कि पूजा का सामान है। थैले का वजन देखकर जीआरपी को शक हुआ। थैले को हिलाया तो और उस पर डंडा रखा, जिससे बोतल की आवाज आयी। इसके बाद तुरंत थैले को खोलकर जांच कराने को कहा गया। पहले तो वह आनाकानी करता रहा लेकिन सख्ती बरतने पर चेक कराया। यात्री को पसीना आने लगा। थैला खुलते ही उसकी सच्चाई सामने आ गयी। थैले के अंदर शराब की बोतल बरामद हुईं। उसने बताया कि वो यूपी से शराब लेकर बिहार में सप्लाई करता था। इससे कमाई होती थी और अपने खर्चे पूरे करता था। जीआरपी ने पुलिस को सौंप दिया।

