Sports

S Sreesanth will be picked by 3 teams in IPL 2022 Mega Auction Chennai Lucknow Punjab for high price | IPL 2022 Mega Auction: S Sreesanth पर होगी इन 3 टीमों की नजर! लग सकती हैं ऊंची बोली



नई दिल्ली: आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) भारतीय दिग्गज एस श्रीसंत (S Sreesanth) के लिए किस्मत की चाभी साबित हो सकती है. क्योंकि वो लंबे समय से इस टी-20 लीग में वापसी के लिए बेकरार है.
श्रीसंत पर होगी इन 3 टीमों की नजर
एस श्रीसंत (S Sreesanth) ने आईपीएल ऑक्शन पूल (IPL Auction Pool) में उतरने के लिए खुद का रजिस्ट्रेशन कराया है और उनकी बेस प्राइस 50 लाख रुपये रखी गई है. पिछले साल भी उन्होंने कोशिश की थी लेकिन तब खरीदार नहीं मिले. श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के बाद बैन लगा दिया गया था, लेकिन उनकी वापसी की उम्मीदें नहीं टूटीं हैं. इस साल बड़े लेवल पर नीलामी हो रही है ऐसे में उम्मीद है कि श्रीसंत पर 3 टीमें जरूर दांव लगाएगी.
यह भी पढ़ें- IPL 2022: श्रेयस अय्यर के पास सुनहरा मौका, इस टीम में खुले हैं कप्तानी के दरवाजे
1. पंजाब किंग्स 
72 करोड़ रुपये के साथ प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम पंजाब किंग्स (Punjab Kings) का पर्स साइज सबसे बड़ा है, ऐसे में वो ज्यादा से ज्यादा प्लेयर्स को एडजस्ट कर सकती है, एस श्रीसंत (S Sreesanth) भी उनमें से एक हो सकते हैं. पंजाब को हमेशा से बेहतरीन तेज गेंदबाजों की तलाश रहती है. बेहत मुमकिन है कि ये फ्रेंचाइजी श्रीसंत को शामिल कर पहली बार आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीद करेगी. 

चेन्नई सुपरकिंग्स 
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) की सबसे खास बात ये है कि इस टीम में उम्रदराज और अनुभवी खिलाड़ी को मौका दिया जाता है. ऐसे में एस श्रीसंत (S Sreesanth) इस फ्रेंचाइजी के बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं. 38 साल के इस प्लेयर के रिश्ते ‘येलो आर्मी’ (Yellow Army) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) से अच्छे रहे हैं. माही चाहें तो श्रीसंत के लिए आईपीएल (IPL) में वापसी के दरवाजे खुल सकते हैं. 

लखनऊ सुपरजायंट्स
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Super Giants) को अनुभवी तेज गेंदबाज की जरूरत है ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के लिए ढेरों मैच खेल चुके एस श्रीसंत (S Sreesanth) को इस फ्रेंचाइजी में मौका मिल सकता है. साथ ही अगर इस प्लेयर को लेकर कुछ टीमों में बिडिंग वॉर छिड़ जाए तो कीमत काफी ऊंची जा सकती है. अब देखना होगा कि श्रीसंत की किस्मत कितना साथ देती है. 



Source link

You Missed

69-year-old Indian-origin US citizen murdered in Punjab; UK-based NRI prime suspect
Top StoriesSep 18, 2025

पंजाब में 69 वर्षीय भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक की हत्या, यूके स्थित एनआरआई को मुख्य आरोपी माना जा रहा है

रुपिंदर की हत्या की जांच जारी, पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास शुरू किए…

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

उत्तर प्रदेश में आफत बने काले बादल, लखनऊ से गोरखपुर तक कैसा रहेगा मौसम, जानें मौसम विभाग का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में फिर मानसून के दिन लौट आए हैं। बुधवार (17 सितंबर) को प्रदेश के अलग-अलग जिलों…

Scroll to Top