आदित्य कृष्ण/अमेठी: तस्वीरों में दिख रहा घर किसी आम इंसान का नहीं बल्कि खुद अमेठी की सांसद का है. जी हां या तस्वीर देखकर आप बिल्कुल चौकिए नहीं. अब अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी जल्द ही गांव के लोगों के बीच रहेंगी और उनकी समस्याओं का निस्तारण करेंगी. आपको बता दे कि सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का आवास बनाकर तैयार हो गया है और जल्द ही शुभ मुहूर्त में गृह प्रवेश भी होगा.

आपको बता दें कि 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान सांसद और केंद्रीय मंत्री ने एक वादा किया था. वादा था कि वह जब सांसद बन जाएगी तो उनसे मिलने के लिए लोगों को दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा और उनका घर अमेठी में ही बनेगा. आपको बता दें कि 2021 में उन्होंने जिला मुख्यालय के मेंदन मवई गांव में 11 बिस्वा जमीन अपने नाम खरीदी थी और उसी जमीन पर मकान का निर्माण कार्य शुरू किया था.

इस महीने या  मार्च में होगा गृह प्रवेशसांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का मकान बनाकर तैयार हो गया है और जल्द ही उसका गृह प्रवेश किया जाएगा. बताया जा रहा है कि फरवरी लास्ट या मार्च के पहले हफ्ते में गृह प्रवेश की तैयारी है. गृह प्रवेश के लिए शुभ मुहूर्त देखा जा रहा है. जल्द ही अमेठी वालों को गृह प्रवेश की तारीख भी मिल जाएगी. उनके समर्थकों ने बताया कि अब सांसद स्‍मृति ईरानी इसी घर में रहेंगी और क्षेत्र की जनता से सीधे मिलेंगी. स्थानीय लोगों में इस पहल को लेकर काफी खुशी है.

पहले के सांसदों के दर्शन थे दुर्लभस्थानीय निवासी अतुल विक्रम सिंह कहते हैं कि यहां कभी भी सांसद का आवास अमेठी में अब तक नहीं रहा. लेकिन अगर अब सांसद का आवास हो जाएगा तो हम सबको काफी सहूलियत मिलेगी और हम सब दिल्ली जाने की वजह यही अपनी बात और अपनी समस्याओं को रख पाएंगे और उसका निस्तारण प्राथमिकताओं पर कर पाएंगे. स्थानीय निवासी अभिषेक चंद्र कौशिक का कहना है कि पहले जब संसद आते थे तो उनसे मिलना तो दूर उन्हें देखना भी दुर्लभ हो जाता था. धक्का-मुक्की करनी पड़ती थी. लेकिन अब आवास यदि संसदीय क्षेत्र में बनेगा तो क्षेत्र का भी विकास होगा. इसके साथ ही सांसद के रहने पर प्राथमिकता से समस्याओं का निस्तारण हो सकेगा.
.Tags: Amethi news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : February 4, 2024, 15:13 IST



Source link