नई दिल्ली: भारत के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर संजय मांजरेकर टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री पर जमकर भड़के हैं. पूर्व कोच रवि शास्त्री की एक बात ने संजय मांजरेकर को इतना गुस्सा दिला दिया कि वह बर्दाश्त नहीं कर पाए. संजय मांजरेकर ने रवि शास्त्री पर निशाना साधा है. दरअसल, रवि शास्त्री ने कहा था कि कई लोग विराट कोहली को सफल टेस्ट कप्तान बनते हुए नहीं देखना चाहते थे.
शास्त्री पर फूटा संजय मांजरेकर का गुस्सा
कमेंटेटर संजय मांजरेकर ने कहा कि रवि शास्त्री ने जो कुछ कहा है वह ऐसा लग रहा है कि किसी एजेंडा के तहत कहा है. संजय मांजरेकर का मानना है कि विराट कोहली अभी कम से कम एक दो साल और टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान बने रह सकते थे. बता दें कि विराट कोहली ने भारत के टी20 कप्तान के रूप में पद छोड़ दिया था और बाद में उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था. 15 जनवरी को विराट कोहली ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान करके सभी कौ चौंका दिया था.
मांजरेकर ने किया पलटवार
संजय मांजरेकर ने न्यूज 18 से कहा, ‘मुझे इसका कोई आइडिया नहीं है. मैं रवि शास्त्री का बड़ा फैन था, मैं उनके अंडर खेल चुका हूं, वह खिलाड़ियों को सपोर्ट करते हैं, बढ़िया फाइटर, सीनियर. यह रवि शास्त्री 2.0 को मैं समझ नहीं पा रहा हूं. पब्लिक में जो वह कहते हैं, वह एक्सपेक्टेड होता है, मैं उस पर प्रतिक्रिया नहीं देता हूं. मैं डिसरिस्पेक्टफुल नहीं होना चाहता हूं. वह कोई बहुत समझदारी वाले कमेंट नहीं करते हैं. आप इसके पीछे का एजेंडा देख सकते हैं.’
विराट के बारे में क्या कहा था शास्त्री ने?
विराट कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के बाद रवि शास्त्री ने इंडिया टुडे से कहा था, ‘क्या टेस्ट टीम की कप्तानी विराट जारी रख सकते थे? हां, बिल्कुल वह कम से कम अगले दो साल तक टीम के कप्तान बने रह सकते थे. अगले दो साल में भारत को होम ग्राउंड पर काफी टेस्ट खेलने हैं, ऐसे में विराट की कप्तानी में 50-60 जीत हो सकती थीं, कई लोग हैं जो इस बात को पचा नहीं पा रहे.’ बता दें कि कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 68 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से 40 में टीम ने जीत दर्ज की है. कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं.

SC rejects Centre plea for framing victim-centric guidelines
NEW DELHI: The Supreme Court on Wednesday rejected the Centre’s application for laying down victim- and society-centric guidelines…