WTC Final 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल मैच 7 जून से 11 जून तक इंग्लैंड के केनिंगटन ओवल (लंदन) के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है. खास बात ये है कि रवि शास्त्री ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों टीमों के खिलाड़ियों को चुना है. आइए एक नजर डालते हैं रवि शास्त्री की बेस्ट प्लेइंग इलेवन पर: कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रवि शास्त्री ने WTC फाइनल के लिए चुनी अपनी बेस्ट Playing 11रवि शास्त्री ने वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल (WTC Final) के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन में रोहित शर्मा को बतौर कप्तान और ओपनर जगह दी है. रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को चुना है. जबकि मार्नस लाबुशेन को नंबर तीन और विराट कोहली को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए चुना है.
नंबर 5 पर इस बल्लेबाज को चुना
रवि शास्त्री ने नंबर 5 पर बल्लेबाज के लिए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को चुना है. रवि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 और ऑलराउंडर की भूमिका के लिए रवींद्र जडेजा का चयन किया है. रवि शास्त्री ने नंबर 7 और विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी के लिए ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स कैरी को चुना है.
नाथन लियोन को एकमात्र स्पिन गेंदबाज के तौर पर जगह दी
रवि शास्त्री ने पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और मोहम्मद शमी को बतौर तेज गेंदबाज चुना है. रवि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ऑस्ट्रेलिया के महान स्पिनर नाथन लियोन को एकमात्र स्पिन गेंदबाज के तौर पर जगह दी है.
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज को किया बाहर
रवि शास्त्री ने अपनी प्लेइंग इलेवन से शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, टॉड मर्फी, डेविड वॉर्नर, कैमरून ग्रीन, उमेश यादव, ट्रेविस हेड और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ियों को बाहर रखा है.
रवि शास्त्री की Playing 11
रोहित शर्मा (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, रवींद्र जडेजा, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, मोहम्मद शमी.
J&K Assembly Speaker rejects Sajjad Lone’s adjournment motion on reservations
SRINAGAR: Jammu and Kashmir Assembly Speaker Abdul Rahim Rather on Monday rejected an adjournment motion on reservations moved…

