IND vs ENG 3rd Test: भारत के पूर्व धाकड़ क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री अक्सर कमेंट्री के दौरान अपने जोशीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं. रवि शास्त्री इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दौरान कमेंट्री कर रहे हैं. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दोनों देशों के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच जारी है. इसी बीच रवि शास्त्री ने अपने एक बयान से तहलका मचा दिया है.
रवि शास्त्री ने इस क्रिकेटर को बताया ‘जोकर’
रवि शास्त्री ने LIVE TV पर टीम इंडिया के एक क्रिकेटर को ‘जोकर’ बता दिया. रवि शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच रह चुके हैं और वह हर एक भारतीय क्रिकेटर के बारे में अच्छे से जानते हैं. साथी कमेंटेटर माइकल एथरटन के साथ बातचीत में रवि शास्त्री ने LIVE TV पर मोहम्मद सिराज को जोकर बता दिया. रवि शास्त्री ने क्रिकेट के मैदान पर मोहम्मद सिराज की हरकतों पर चर्चा करते हुए उन्हें ड्रेसिंग रूम का “जोकर” बताया है.
रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयान
मोहम्मद सिराज का यह मामला उस समय उठा जब वह ओली पोप की ओर अजीब ढंग से दौड़े. एक कमेंटेटर ने कहा, ‘मोहम्मद सिराज, वह वाकई एक कैरेक्टर है. सीधे बल्लेबाज की ओर दौड़ पड़े.’ माइकल एथरटन ने आगे पूछा कि मोहम्मद सिराज शांत स्वभाव के हैं या शरारती. इस पर रवि शास्त्री ने जवाब दिया, ‘ओह, वह जोकर है. वह ऐसा शख्स नहीं है, जो मजाक उड़ाता है. ड्रेसिंग रूम में कोई न कोई दूसरा साथी खिलाड़ी उसका मजाक उड़ाता रहता है, या कोई उसे चिढ़ाता रहता है. और वह इसमें फंस जाते हैं.’
डैरेन गॉफ से हुई तुलना
माइकल एथरटन ने मोहम्मद सिराज की तुलना इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डैरेन गॉफ से की और कहा कि हर टीम को ड्रेसिंग रूम का माहौल हल्का करने के लिए एक ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत होती है. खासकर टेस्ट क्रिकेट के मानसिक रूप से थका देने वाले दिनों में. रवि शास्त्री ने आगे कहा, ‘वह और ऋषभ पंत ऐसे ही हैं. खासकर जब उन्हें DSP बनाया गया था. उस ड्रेसिंग रूम में हंसी का माहौल था. सिराज को कहना पड़ा, ‘ठीक है, हैदराबाद आने तक इंतजार करो, मैं तुम्हारी समस्या का समाधान कर दूंगा.’ पूर्व भारतीय कोच ने कहा, ‘सिराज ने एजबेस्टन में शानदार गेंदबाजी की. वहां उसने 6 विकेट लिए, और आज भी वह कड़ी मेहनत कर रहा है.’
Around 1.36 crore voters will be called for SIR hearings in West Bengal: CEO
KOLKATA: Around 1.36 crore voters will be called for hearings as part of the Special Intensive Revision (SIR)…

