Sports

Ruturaj will comeback in indian squad for west indies tour and may open for the team in t20 series | Team India: WI दौरे पर रोहित नहीं, ये खिलाड़ी बनेगा शुभमन का जोड़ीदार! पहली गेंद से उड़ाता है छक्के



India Tour of West Indies: भारतीय के खिलाड़ी इन दिनों अपने परिवार संग समय बिता रहे हैं. जुलाई से टीम इंडिया क्रिकेट खेलना शुरू करेगी जिसके बाद लगातार क्रिकेट खेलना है. 12 जुलाई से टीम वेस्टइंडीज दौरे पर होगी जहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. हालांकि, इसके लिए अभी तक टीम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन इस दौरे पर टीम टीम इंडिया के एक खूंखार बल्लेबाज की वापसी हो सकती है. ओपनिंग जोड़ी में शुभमन गिल के साथ इस खिलाड़ी को ओपनिंग के लिए भेजा जा सकता है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
शुभमन गिल का पार्टनर बनेगा ये खिलाड़ी! टीम इंडिया को जुलाई में होने वाले वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़ को शुभमन गिल का ओपनिंग पार्टनर बनाया जा सकता है. ऋतुराज आईपीएल 2023 में भी शानदार फॉर्म में दिखे थे और अभी खेल रहे जा रहे महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में उनके बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं. ऐसे में उन्हें रोहित शर्मा की जगह मौका मिल सकता है. इसका एक यह भी कारण है कि अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है. इसे देखते हुए मैनेजमेंट यह फैसला ले सकता है.
IPL में खेलीं कई मैच जिताऊ पारियां
बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ ने IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ओपनिंग करते हुए कई मैच विनिंग पारियां खेली थीं. CSK के चैंपियन बनने में उन्होंने भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. ऋतुराज ने 16 मैच खेलते हुए 42.14 की औसत और 147.50 के घातक स्ट्राइक रेट के साथ 590 रन ठोक डाले थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 92 रन रहा था. बता दें कि वह भारत के लिए 9 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. हालांकि, इन मुकाबलों में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाए थे. उनके कुल 135 रन हैं. 
रोहित का फॉर्म चिंता का विषय
टीम इंडिया को जुलाई के बाद से ही लगातार क्रिकेट खेलना है लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का पिछले कुछ समय से बल्ला शांत रहा है. ऐसे में कुछ खबरें भी सामने आई थीं कि रोहित को वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया जा सकता है. हालांकि अभी BCCI ने इस दौरे के लिए टीम का ऐलान नहीं किया है. स्क्वॉड की घोषणा होने पर ही यह साफ होगा कि रोहित इस दौरे पर होंगे या नहीं.



Source link

You Missed

SC notice to Centre, ECI on plea seeking political parties to publish memorandum, rules on website
Congress on a contract to ruin RJD 'completely', says PM Modi at election rally in Bihar's Saharsa
Top StoriesNov 3, 2025

कांग्रेस और आरजेडी को पूरी तरह से नष्ट करने के लिए कांग्रेस के साथ समझौता किया है: प्रधानमंत्री मोदी

बिहार के लोगों को ‘जंगल राज वालों’ को मिली हुई हार का सामना करना होगा ताकि वे भविष्य…

Scroll to Top