Sports

Ruturaj Gaikwad top scorer for india in ireland 2nd t20 match rinku singh got man of the match award | भारत का ये खिलाड़ी था मैन ऑफ द मैच का असली हकदार! रिंकू सिंह को मिला अवॉर्ड



India vs Ireland 2nd T20: भारतीय टीम ने रविवार को डबलिन के मालाहाइड में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में आयरलैंड को 33 रनों से मात दी. इसी के साथ जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में खेल रही टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी20 सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम ने इस मैच में आयरलैंड को 186 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में मेजबान 8 विकेट खोकर 152 रन ही बना पाए. रिंकू सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
ऋतुराज और संजू चमकेआयरलैंड के कप्तान पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) ने इस मुकाबले में टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए. युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (58) टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 43 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का जड़ा. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 26 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन बनाए. रिंकू सिंह ने 21 गेंदों पर 2 चौके और ताबड़तोड़ 3 छक्के लगाते हुए 38 रन जोड़े. शिवम दुबे 22 रन बनाकर नाबाद लौटे, जिन्होंने 16 गेंदों पर 2 छक्के जड़े. आयरलैंड के बैरी मैकार्थी ने 36 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं, गेंदबाजी करते हुए प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई को 2-2 विकेट मिले.
रिंकू बने प्लेयर ऑफ द मैच
युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने अपनी पारी में 3 छक्के जड़े. वह भारत की पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी रहे. हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स का मानना था कि ऋतुराज गायकवाड़ इस अवॉर्ड के असली हकदार थे क्योंकि उन्होंने ही पारी की शुरुआत में रन बटोरे जिससे भारत मजबूत स्थिति में बढ़ा. ऋतुराज 16वें ओवर में आउट हुए, जब टीम का स्कोर 129 रन तक पहुंच चुका था.
क्या बोले रिंकू सिंह?
रिंकू सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिलने पर कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मैं वही करने की कोशिश कर रहा था, जो मैंने आईपीएल में किया है. मैं बहुत आश्वस्त था, मैदान पर शांत रहने की कोशिश करता हूं. मैं कप्तान की बात सुनता हूं (मुस्कुराते हुए). मैं 10 साल से खेल रहा हूं. मेरे सभी प्रयास सफल हुए हैं. मैं पहली बार मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाकर खुश हूं.’



Source link

You Missed

Free Tickets To Watch ANR’s Iconic Films On His 101st Birth Anniversary In theatres
Top StoriesSep 18, 2025

एएनआर की विरासत को सम्मानित करने के लिए उनके 101वें जन्मदिन पर उनकी ऐक्शन फिल्में मुफ्त में देखने का मौका

हैदराबाद: अक्किनेनी नागेश्वर राव (एएनआर) के 101वें जन्मदिन के अवसर पर उनकी दो सबसे प्रतिष्ठित फिल्में, डॉ. चकरवर्ती…

Scroll to Top