Sports

Ruturaj Gaikwad most runs in india australia t20 series entry in special list of virat kohli kl rahul | IND vs AUS: विराट और राहुल की खास लिस्ट में शामिल हुए ऋतुराज गायकवाड़, सीरीज में ठोके सबसे ज्यादा रन



Ruturaj Gaikwad, India vs Australia T20 Series : भारतीय युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में बल्ले से धमाल मचा दिया. ऋतुराज ने इस सीरीज में एक नाबाद शतक जमाते हुए सबसे ज्यादा रन जोड़े. इसी के साथ वह धुरंधर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) व विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की खास लिस्ट में शामिल हो गए.
सीरीज में सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड़ रविवार 3 दिसंबर को बेंगलुरु में सीरीज के आखिरी टी20 मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. वह 10 रन बनाकर बेन ड्वारशुइस का शिकार बने, जिन्हें जेसन बेहरेनडॉर्फ ने कैच किया. इस दौरान उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और 2 चौके जड़े. भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए. श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. इसी के साथ ऋतुराज सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.
1 शतक, 1 अर्धशतक
घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले 26 साल के ऋतुराज ने सीरीज के 5 मैचों में 55.75 के औसत से सबसे ज्यादा 223 रन बनाए. कप्तान सूर्यकुमार यादव 144 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे. टीम इंडिया के इस युवा ओपनर ने अपने छोटे से करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली. दाएं हाथ का बल्लेबाज भारत के लिए किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में तीसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बना.
विराट और राहुल से पीछे
ऋतुराज गायकवाड़ इस दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल से पीछे रह गए. किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान 231 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 में 5 मैचों की टी20 सीरीज में कुल 224 रन बनाए थे.



Source link

You Missed

Trump ‘very positive’ about future of India–US relations: White House
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने कहा, भारत-अमेरिका संबंधों का भविष्य बहुत सकारात्मक है: व्हाइट हाउस

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत और अमेरिका के संबंधों को मजबूत करने में “बहुत सकारात्मक और मजबूत रूप…

पूरी ठंड नहीं पड़ेगी बाजार से अदरक लाने की जरूरत, घर के गमले में होगी पैदावार!
Uttar PradeshNov 5, 2025

आगरा में अगर चौराहे पर खड़ी की गाड़ियां तो खैर नहीं, गाजियाबाद में युवक से 2.87 लाख की ठगी

उत्तर प्रदेश में विभिन्न जिलों से अलग-अलग घटनाएं सामने आ रही हैं। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज माफिया…

Trump Suggests Govt Shutdown Led to Election Losses
Top StoriesNov 5, 2025

ट्रंप ने सुझाव दिया कि सरकारी बंदी के कारण चुनावी हार हुई।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की रात अमेरिका भर में हुए गैर-वर्षावसान चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी…

Scroll to Top