Ruturaj Gaikwad Century: गुवाहाटी में खेले गए भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी20 मैच में ऋतुराज ने जमकर बल्लेबाजी की. उन्होंने कंगारू गेंदबाजों की धुनाई करते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के पहले शतक ठोक डाला. 57 गेंदों का सामना करते हुए गायकवाड़ ने 123 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी में उन्होंने 13 चौके और 7 छक्के भी लगाए. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा का एक बड़ा रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
ऋतुराज ने खेली की ताबतोड़ बल्लेबाजीभारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 3 विकेट पर 222 रन बनाए. गायकवाड़ ने इस मैच में आतिशी पारी खेलते हुए 13 चौके और 7 छक्कों के साथ नाबाद 123 रनों की पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किसी भारतीय बल्लेबाज का यह इस फॉर्मेट में पहला शतक है. गायकवाड़ ने 20वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की पहली गेंद पर छक्का लगाकर शतक पूरा किया. T20I में भारत के लिए खेलते हुए शतक लगाने वाले वह 9वें बल्लेबाज बने हैं. इनसे पहले रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, सुरेश रैना, विराट कोहली, दीपक हुडा, शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ऐसा कर चुके हैं.मैक्सवेल के इस ओवर में 30 रन बने. यह पारी का सबसे महंगा ओवर रहा. इस पारी के साथ ही ऋतुराज ने रोहित शर्मा और विराट कोहली का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
ऋतुराज ने रोहित-कोहली को छोड़ा पीछे
गायकवाड़ नाबाद 123 रनों की पारी के साथ ही टी20I में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में रोहित शर्मा(118) और विराट कोहली(नाबाद 122) को पीछे छोड़ दिया है. इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज शुभमन गिल हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अहमदाबाद में इसी साल नाबाद 126 रन बनाए थे.
T20I में भारत के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज
126* – शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 2023123* – ऋतुराज गायकवाड़ बनाम ऑस्ट्रेलिया, गुवाहाटी, 2023122* – विराट कोहली बनाम अफगानिस्तान, दुबई, 2021118 – रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका, इंदौर, 2023117 – सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2022
The Stars Playing Michael Jackson & More – Hollywood Life
Image Credit: Kevin Mazur/Lionsgate The upcoming Michael Jackson biopic, Michael, features a star-studded ensemble cast. The film explores…

