Sports

ruturaj gaikwad defends indian bowlers after australia beats india in 3rd t20i ind vs aus prasidh krishna | IND vs AUS: ‘हालात कठिन थे…’, तीसरे T20I में हार के बाद गेंदबाजों के बचाव में उतरे गायकवाड़



Ruturaj Gaikwad Statement: टीम इंडिया को लगातार दो मैच जीतने के बाद गुवाहाटी में हुए टी20 सीरीज के तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ऋतुराज गायकवाड़(नाबाद 123 रन) की ताबड़तोड़ पारी की मदद से 222 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके बाद मैक्सवेल के तूफान में भारतीय गेंदबाजों की एक न चली और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर 5 विकेट से मैच जीत लिया. अब ऋतुराज गायकवाड़ गेंदबाजों के बचाव में उतरे हैं. उन्होंने मैच के बाद बयान दिया है.
ओस को ठहराया जिम्मेदारभारत के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने आस्ट्रेलिया के हाथों तीसरे टी20 मैच में मिली हार के लिए ओस को जिम्मेदार ठहराया. भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी पांच ओवर में 80 रन दे डाले और 222 रन बनाने के बावजूद मेजबान टीम हार गई. ग्लेन मैक्सवेल ने प्रसिद्ध कृष्णा के अंतिम ओवर में 23 रन बनाए. कृष्णा ने चार ओवर में 68 रन दिए और उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. 
‘हालात काफी कठिन थे’
गायकवाड़ ने मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए माना कि मैदान पर दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए परिस्थितियां काफी अलग थीं. दूसरी पारी में गेंदबाजी करने के लिए हालात कठिन थे. ऋतुरा ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह चिंता की बात है. ऐसा लग रहा था कि हम गीली गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं. यह गेंदबाजों के लिए काफी कठिन था.’ उन्होंने कहा, ‘इस तरह के हालात में प्रति ओवर 12 , 13 या 14 रन भी बन सकते थे. लिहाजा यह चिंता की बात नहीं है. हालात कठिन थे और इसे स्वीकार करके आगे बढ़ना होगा.’ 
मैक्सवेल ने खेली शानदार पारी
आस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 48 गेंद में नाबाद 104 रन बनाए. इसी पारी के दम पर कंगारू टीम मैच जीतने में कामयाब रही. आखिरी ओवर में मैथ्यू वेड और मैक्सवेल की जोड़ी ने 23 रन बनाकर मैच जीता। गायकवाड़ ने मैक्सवेल के शानदार प्रदर्शन की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘मैक्सवेल ने शानदार बल्लेबाजी की. एक समय उन्हें तीन ओवर में 50 रन चाहिए थे. उसके बाद इस तरह की पारी खेलकर जीतना काबिले तारीफ है. ‘



Source link

You Missed

जीएसटी दरों में कटौती से होने वाले नुकसान की भरपाई पर क्या बोलीं वित्त मंत्री
Uttar PradeshSep 19, 2025

२८ लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी, ३५,००० स्वयंसेवकों के साथ विदेशी रामलीला की दिखेगी झांकी

अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां शुरू, 28 लाख दीपों से जगमगेगा राम नगरी अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां…

Scroll to Top