Sports

Rustom Sorabji Cooper passes away at age 100 oldest first class cricketer | Cricketer Died: क्रिकेट जगत में फैली गम की लहर, इस भारतीय खिलाड़ी ने दुनिया को कहा अलविदा



Rustom Sorabji Cooper passes away at 100: सबसे उम्रदराज फर्स्ट क्लास क्रिकेटर रुस्तम सोराबजी कूपर (Rustom Sorabji Cooper), जिन्हें रुसी कूपर के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने 100 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. रुस्तम सोराबजी कूपर ने पिछले साल 14 दिसंबर को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था. वह दुनिया में सबसे लंबे समय तक रहने वाले प्रथम श्रेणी क्रिकेटर थे. मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने एक ट्वीट कर उनके निधन की पुष्टि की है.
क्रिकेट जगत में फैली गम की लहररुस्तम सोराबजी कूपर (Rustom Sorabji Cooper) ने पारसी (1941-42 से 1944-45), मुंबई (1943-44 से 1944-45) और मिडिलसेक्स (1949-1951) के लिए क्रिकेट खेला था. वह     काउंटी क्रिकेट खेलने वाले पहले भारतीय थे. वह मिडिलसेक्स के सबसे बड़ी उम्र के जीवित फर्स्ट क्लास क्रिकेटर भी रहे और आखिरी सांस लेने से पहले अकेले ऐसे जीवित भारतीय थे जो देश की आजादी से पहले के टूर्नामेंट पेंटांगुलर्स में खेले थे.  
— Mumbai Cricket Association (MCA) (@MumbaiCricAssoc) July 31, 2023
1944-45 के रणजी ट्रॉफी फाइनल में मचाया था गदर
1944-45 का रणजी ट्रॉफी फाइनल होल्कर और बॉम्बे (जिसे आज मुंबई के नाम से जाना जाता है) के बीच खेला गया था. इस मैच में रुस्तम सोराबजी कूपर (Rustom Sorabji Cooper) ने शानदार प्रदर्शन किया था. इस मैच  की पहली पारी में उन्होंने 52 रन और दूसरी पारी में 104 रन बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर मुंबई ने ये फाइनल मैच 374 रनों से जीता था. रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में उन्होंने 91.82 की औसत से 551 रन बनाए थे, जिसमें दो शतक और पांच अर्धशतक शामिल थे. बता दें ये उनका आखिरी रणजी सीजन भी था.
फर्स्ट क्लास में रुसी कूपर का रिकॉर्ड
रुस्तम सोराबजी कूपर (Rustom Sorabji Cooper) ने 22 फर्स्ट क्लास मैचों में  52.39 की औसत से 1205 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले थे. रुस्तम सोराबजी कूपर, इंग्लैंड में हॉर्नसे क्लब के लिए भी खेले और तीन सीजन में तो 1000 से भी ज्यादा रन बनाए.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 4, 2025

आज का मेष राशिफल: नौकरी-बिजनेस और रिश्तों में बदलाव, मेष राशि वालों की आज चमकेगी किस्मत…लेकिन सावधान रहिए

मेष राशि वालों के लिए आज का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. व्यवसाय में लाभ और नौकरी में नए…

Air India crash sole survivor battles severe PTSD after losing brother
WorldnewsNov 4, 2025

एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित बच्चा भाई को खोने के बाद गंभीर पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस से जूझ रहा है

न्यूयॉर्क, 12 जून 2025 – एयर इंडिया की दुर्घटना का एकमात्र जीवित शिकार, विश्वासखुमार रामेश ने बीबीसी न्यूज़…

Scroll to Top