Uttar Pradesh

रुपया खर्च कर बुक कराई थी फ्लाइट, कैंसिल होने पर हाथ में आई चवन्‍नी, समझें कहां गया बाकी का पैसा



Airfare Refund: एयरपोर्ट पर फ्लाइट किसी भी वजह से कैंसिल हो, खामियाजा पूरी तरह से यात्रियों को भी भुगतना पड़ता है. ऐसी स्थिति में सबसे अधिक परेशानी उन मुसाफिरों के लिए खड़ी हो जाती है, जिन्‍होंने उपलब्‍ध वैकल्पिक फ्लाइट की जगह पर फुल फेयर रिफंड का विकल्‍प चुना है. ऐसे मुसाफिरों को महीनों जद्दोजहद करने के बाद रिफंड जारी किया जाता है. साथ ही, ‘रुपए’ खर्च कर बुक कराई गई एयर टिकट के रिफंड के नाम पर मुसाफिर के हाथ में सिर्फ ‘चवन्‍नी’ ही आती है. 

कुछ ऐसा ही मामला डॉ. अमित कार्निक का भी है. दरअसल, डॉ अमित कार्निक को इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट 6E-6521 से 12 जनवरी 2024 को सफर करना था. यह फ्लाइट लखनऊ से चलकर रायपुर पहुंचती है. यात्रा से कुछ समय पहले डॉ. अमित को सूचना मिलती है कि उनकी फ्लाइट कैंसिल हो गई है. अब उनके सामने दो विकल्‍प थे, पहला- एयरलाइंस द्वारा उपलब्‍ध कराई जा रही अगली वैकल्पिक फ्लाइट से यात्रा करें, दूसरा – एयरलाइंस से अपने एयर टिकट का फुल रिफंड ले लें. 

डॉ. अमित कार्निक ने अपनी यात्रा रद्द कर दूसरे विकल्‍प का चुनाव किया और एयरलाइंस से फुल एयर रिफंड के लिए बोल दिया. कुछ दिनों बाद, उन्‍हें बैंक से एक मैसेज आया, जिसे देखकर वह थोड़ा दंग रह गए. दरअसल, बैंक से आया यह मैसेज इंडिगो एयरलाइंस द्वारा भेजे गए एयर टिकट रिफंड से संबंधित था. उन्‍हें कुल एयर फेयर का सिर्फ 69 फीसदी रुपया ही रिफंड किया गया था, बाकी की राशि किसी न किसी फीस के नाम पर काट ली गई थी. डॉ. अमित इस मैसेज को देखकर दंग थे.

यह भी पढ़ें: जब्‍त हुए 500 एक्टिव सिम कार्ड, वियतनाम भेजने की थी साजिश, जांच में सामने आया आगरा कनेक्‍शन … वियतनाम जा रहे एक शिपमेंट में आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने 500 एक्टिव मोबाइल सिम कार्ड बरामद किए हैं. अब तक की जांच में इस मामले के तार उत्‍तर प्रदेश के आगरा शहर से जुड़े मिले हैं. वहीं इस मामले में अब तक कुल चार गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. क्‍या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.

उन्‍होंने जब इस बाबत एयरलाइंस से संपर्क किया तो उन्‍हें उस ट्रैवल पोर्टल से संपर्क करने के लिए कह दिया गया, जिससे उन्‍होंने टिकट बुक कराई थी. चूंकि डॉ. अमित कार्निक ने यह टिकट यात्रा डॉट कॉम से टिकट बुक कराई थी, लिहाजा उन्‍होंने इस बाबत ट्रैवल पोर्टल से भी जानकारी मांगी. वहीं, ट्रैवल पोर्टल की तरफ से भेजी जानकारी पढ़कर डॉ अमित ने एक बार फिर अपना सिर पकड़ लिया. दरअसल, पोर्टल ने अपने हिसात में बताया था कि एयर टिकट बुक कराते समय कुल ₹7032 का भुगतान किया गया था. 

यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय साजिश में शामिल मिले आगरा के सैकड़ों लोग!, लोहा मंडी इलाके से है सभी का गहरा नाता, अब तक 4 गिरफ्तार … जांच के दौरान आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस को इस साजिश के तार आगरा की लोहा मंडी इलाके से जुड़े मिले. इसके बाद, पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी कर लोगों को पूछताछ की और एक-एक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अब क्‍या है यह साजिश और किन लोगों का है इससे कलेक्‍शन, जानने के लिए क्लिक करें.

जिसमें से कैंसिलेशन पेनल्‍टी के नाम ₹190 एयरलाइंस ने काट लिए. एयरलाइंस ने 6842 रुपए ट्रैवल पोर्टल को वापस किए. इसके बाद, ट्रैवल पोर्टल ने प्रमोशनल डिस्‍काउंट के नाम पर 844 रुपए और यात्रा सर्विस फीस के नाम पर 800 रुपए काट लिए. जिसके बाद, डॉ. अमित कार्निक को महज 4864 रुपए का रिफंड दिया गया. वहीं, इस रिफंड पर डॉ. अमित की आपत्ति है कि फ्लाइट एयरलाइंस की तरफ से कैंसिल की गई थी, लिहाजा पेनल्‍टी और सर्विस फीस का भुगतान वह क्‍यों करें?
.Tags: Airport Diaries, Airport Security, Aviation News, Business news in hindi, IndigoFIRST PUBLISHED : March 18, 2024, 09:19 IST



Source link

You Missed

Confusion reigns as NEET-UG Round 2 counselling result announced, withdrawn and then restored
Top StoriesSep 18, 2025

नीट-यूजी राउंड 2 परामर्श के परिणाम घोषित, वापस लिए गए और फिर पुनर्स्थापित होने के बाद भ्रम की स्थिति बन गई है

भारतीय चिकित्सा एसोसिएशन-जूनियर डॉक्टर नेटवर्क (आईएमए-जेडएन) के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. ध्रुव चौहान ने MCC के इस उलटफेर के…

Supporters hail Charlie Kirk as friend of Israel, dismiss false claims
WorldnewsSep 18, 2025

चार्ली किर्क को इज़राइल का दोस्त बताते हुए समर्थक उनकी प्रशंसा करते हैं, झूठे आरोपों को खारिज करते हैं

नई दिल्ली, 18 सितंबर। Charlie किर्क की हत्या के बाद, कुछ इस्राइल के आलोचकों ने एक संरक्षक और…

comscore_image
Uttar PradeshSep 18, 2025

कुछ ही दिनों में दिखेंगे ये अनोखे विदेशी मेहमान, पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बढ़ा अंतरराष्ट्रीय पर्यटन।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व में प्रवासी पक्षियों का आगमन पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रमुख रूप से बाघों के लिए जाना…

Scroll to Top