Sports

‘रुक तो जा… अंपायर भी पैसे ले रहे हैं’, मुंबई इंडियंस को ईशान किशन ने तोहफे में दिया अपना विकेट, सहवाग ने बुरी तरह फटकारा



IPL 2025, SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ बुधवार को खेले गए IPL मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है. मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ IPL मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बल्लेबाज ईशान किशन के एक कदम से बवाल मचा हुआ है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की बल्लेबाजी के दौरान पारी के तीसरे ओवर में ईशान किशन अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना ही मैदान छोड़कर चले गए.
ईशान किशन ने तोहफे में दिया अपना विकेट
मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की पारी के तीसरे ओवर में ईशान किशन को लेग साइड की तरफ एक गेंद डाली जो बल्ले के करीब से गुजरी थी. दीपक चाहर और मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर ने ईशान किशन के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील तक नहीं की, लेकिन अंपायर ने आधी उंगली उठा दी थी. अंपायर की हरकत देख दीपक चाहर ने फिर अपील कर दी और ईशान किशन चले गए.
सहवाग ने ईशान किशन को फटकारा
ईशान किशन के पास DRS लेने का ऑप्शन था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. बाद में पता चला कि यह तो वाइड बॉल थी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि ईशान किशन का दिमाग खराब हो गया था और वह आउट नहीं होने के बावजूद क्रीज से चले गए. वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि उन्हें इंतजार करना चाहिए था और मैदानी अंपायर को अंतिम फैसला लेने देना चाहिए था, क्योंकि उन्हें भी अपना काम करने के लिए भुगतान किया जाता है.
‘यह ब्रेन फेड था’
रिप्ले में पता चला कि ईशान किशन के शरीर का कोई भी हिस्सा गेंद से छुआ ही नहीं था, बल्ले की तो बात ही छोड़िए. ईशान किशन ने हालांकि अंपायर के फैसले का इंतजार किए बिना ही अपना विकेट फेंक दिया. वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा, ‘कई बार, उस समय दिमाग काम करना बंद कर देता है. यह ब्रेन फेड था. रुक तो जा. अंपायर भी पैसे ले रहे हैं.’
‘इस ईमानदारी को समझ नहीं पाया’
वीरेंद्र सहवाग ने ईशान किशन को लताड़ लगाते हुए कहा, ‘उन्हें (अंपायरों) अपना काम करने दो. मैं इस ईमानदारी को समझ नहीं पाया. अगर गेंद बल्ले के किनारे से लगती तो समझ में आता, क्योंकि ऐसा करना खेल भावना के अनुरूप होता. लेकिन यह आउट नहीं था. अंपायर को यकीन नहीं था और आप अचानक से मैदान छोड़कर चले गए.’



Source link

You Missed

Scroll to Top