Uttar Pradesh

Rubina Khanm gave controversial statement on Karnataka Hijab Controvsry nodark – Hijab Row: सपा नेता रुबीना खानम का विवादित बयान, बोलीं



अलीगढ़. कर्नाटक के उडप्पी में मुस्लिम छात्राओं के हिजाब विवाद (Karnataka Hijab Controvsry) को लेकर देश में सियासत जारी है. इस बीच अलीगढ़ की समाजवादी पार्टी महानगर अध्‍यक्ष रुबीना खानम (Rubina Khanm) ने विवादित बयान दिया है. उन्‍होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, यहां माथे का तिलक हो या पगड़ी, घूंघट हो या हिजाब, यह सब हमारी संस्कृति और परंपराओं का अटूट हिस्सा है. इसके साथ रुबीना ने कहा कि हम हिजाब पर हाथ डालने वालों का हाथ काट देंगे.
इसके साथ सपा की महानगर अध्‍यक्ष रुबीना खानम ने कहा कि कर्नाटक का हिजाब मामला हमारे देश की बहन बेटियों के मान सम्‍मान पर हमला है. हमारे हिजाब या हमारे आंचल पर जो भी हाथ डालेगा हम उसके हाथ काट देंगे. हिजाब पर राजनीति करना गलत है. साथ कहा कि अब कलयुगी रावण अब हमारे हिजाब का चीर हरण करेंगे. मैं उनको बता देना चाहती हूं कि महिलाओं को कमजोर न समझें, हम कुछ भी कर सकते हैं.
इसके साथ रुबीना खानम ने कहा कि सरकार चाहे किसी भी पार्टी की हो. यदि बहन-बेटियों के आत्म सम्मान पर हाथ डालेंगे तो हम झांसी की रानी और रजिया सुल्तान बनकर उनके हाथ काट डालेंगे.
भाजपा विधायक ने की ये मांग कर्नाटक में उडुपी से भारतीय जनता पार्टी के विधायक के रघुपति भट ने शुक्रवार को उडुपी में सरकारी प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज में शुरू हुए हिजाब विवाद की एनआईए से जांच कराने की मांग की है. कॉलेज विकास समिति के अध्यक्ष भट ने एक बयान में आरोप लगाया कि छात्रों ने कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) के इशारे पर कर्नाटक उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश पर सवाल उठाते हुए उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है.
इसके साथ उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज की छह मुस्लिम छात्राओं ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में ट्विटर अकाउंट खोले थे और अपने अकाउंट पर सीएफआई के बयानों की सामग्री पोस्ट की थी, जो ‘राष्ट्र-विरोधी’ थी. विधायक ने कहा कि उन्होंने ट्वीट किया था कि बाबरी मस्जिद मामले में मुस्लिम समुदाय को न्याय नहीं मिला और वे अपना हक पाने के लिए किसी भी कीमत पर संघर्ष करेंगे. विधायक ने दावा किया कि उडुपी में मुस्लिम नेता नहीं चाहते कि दोनों समुदायों के बीच कोई मनमुटाव हो और बाहर के लोग जिले में शांति भंग करने की साजिश रचकर परेशानी पैदा कर रहे हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने कही थी ये बात वहीं, हिजाब मामले पर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने कहा था,’ पीएम नरेंद्र मोदी कह रहे हैं कि तीन तलाक भारत में मुस्लिम महिलाओं की बेहतरी के लिए है, लेकिन उनके लिए पीएम की चिंता फर्जी है. उन्हें कर्नाटक में बीजेपी सरकार से कहना चाहिए कि वे महिलाओं को पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की अनुमति दें, भले ही वे हिजाब या नकाब पहनती हों.’ साथ ही कहा, ‘भारत के संविधान में ये अधिकार है कि कोई क्या पहनेगा, क्या खायेगा. हिजाब, नकाब मुस्लिम महिलाओं के लिए कुरान की आयत हैं. बीजेपी इसमें भी राजनीति कर रही है.

आपके शहर से (अलीगढ़)

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Aligarh Muslim University, Aligarh news, Hijab, Samajwadi party



Source link

You Missed

स्मिता पाटिल की भतीजी, 27 साल में हो गईं विधवा, 'चक दे इंडिया' से बनीं स्टार
Uttar PradeshNov 7, 2025

फेसबुक पर मिले दिल, ऑफलाइन शादी में बदला प्यार, ‘फेसबुक वाली दुल्हनिया’ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई।

जिले के चील्ह थाना क्षेत्र के डिंगुरपट्टी गांव में एक अनोखी शादी की खबर सामने आई है. यहां…

TGSPDCL’s ‘Currentolla Praja Baata’ To Boost Power Network
Top StoriesNov 7, 2025

टीजीएसपीडीसीएल की ‘कURRENTOLLा प्रजा बाता’ पावर नेटवर्क को मजबूत करने के लिए

हैदराबाद: तेलंगाना लिमिटेड (TGSPDCL) की दक्षिणी विद्युत वितरण कंपनी ने अपने कार्य क्षेत्र में नलगोंडा, मेडक, महबूबनगर, रंगारेड्डी…

Scroll to Top