बलिया में सरकारी स्कूलों में अद्भुत सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां के विद्यालयों में कई महत्वपूर्ण कार्य कराए गए हैं, जिससे न केवल स्कूलों की सूरत बदली है, बल्कि बच्चों को बेहतर शिक्षा का वातावरण भी मिल रहा है। मनियर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले पश्चिम पटखौली ग्राम सभा में कुल तीन कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय हैं, जिनमें ग्राम पंचायत के माध्यम से विकास कार्य कराए गए हैं।
खासतौर पर कंपोजिट विद्यालय रतनौली में अभूतपूर्व सुधार हुआ है। विद्यालय परिसर में खूबसूरत गार्डन, स्मार्ट क्लासेस और भवन में टाइल्स जैसी सुविधाएं लगाए गई हैं, जिससे बच्चों को एक स्वच्छ, सुरक्षित और तकनीकी रूप से शानदार एजुकेशन का माहौल मिला। अनेकों खासियत के चलते ही इस विद्यालय के तरफ बच्चे आकर्षित हो रहे हैं।
स्कूल के शिक्षक सुनील चौरसिया ने बताया कि, “ग्राम प्रधान अशोक पाठक के नेतृत्व में दो सरकारी विद्यालयों के भवनों को कायाकल्प योजना के अंतर्गत नये स्वरूप में सजाया गया है। हालांकि, एक विद्यालय में अभी कुछ कार्य शेष हैं, जिन्हें बजट मिलने के बाद जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उनका कहना है कि विद्यालय केवल भवनों से नहीं, बल्कि शिक्षकों की मेहनत से भी आगे बढ़ते हैं। यहां के शिक्षक, बच्चों के भविष्य को संवारने के लिए पूरी लगन और मेहनत से कार्य कर रहे हैं।
निरंतर विकास के प्रयासों से पश्चिम पटखौली ग्राम सभा में शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन आया है। इन कार्यों से ग्रामवासियों में भी जागरूकता बढ़ी है और अब लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में भेजने के लिए प्रेरित हो रहे हैं। इस तरह के विकास कार्य यह साबित करते हैं कि यदि स्थानीय नेतृत्व मजबूत हो और नीयत साफ हो, तो सरकारी स्कूल भी निजी स्कूलों की तरह उत्कृष्ट बन सकते हैं।
छात्र असीम परवीन ने कहा कि स्कूल में पढ़ाया गया हर टॉपिक बहुत अच्छे से समझ में आता है और आगे चलकर उन्हें शिक्षक बनना है, जिसके लिए वह खूब मन लगाकर पढ़ाई कर रही है। यह बदलाव न केवल सरकारी स्कूलों की सूरत को बदल रहा है, बल्कि बच्चों को बेहतर शिक्षा का वातावरण भी प्रदान कर रहा है।